Dark Mode
EV charging स्टेशन से लैस होंगे बाजार-मॉल और अस्पताल

EV charging स्टेशन से लैस होंगे बाजार-मॉल और अस्पताल

नई दिल्ली। आने वाले समय में वाहन चालकों को अपार्टमेंट, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, कॉलेज, संस्थागत भवन, किराना स्टोर, बाजार, दुकान, मॉल और कैफेटेरिया के आसपास ईवी चार्जिंग स्टेशन आसानी से मिल जाएंगे। इस साल के आखिर तक निगम की ओर से 573 ईवी चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। इनमें से 275 स्टेशन खुल चुके हैं। इस महीने के आखिर तक और 25 स्थानों पर नए स्टेशन खुल जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए एमसीडी ने जो पॉलिसी बनाई है, उसके तहत हर तीन किलोमीटर की दूरी पर एक ई-चार्जिंग व बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया गया है। एमसीडी के साथ 11 कंपनियों ने ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने के हाथ मिलाया है।

इनमें टीसीआईएल, बेसिल, ईईएसएल, आईजीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, सीईएसएल व डिम्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनियां जिनमें डीपीडीडीएल, बीवाईपीएल व बीआरपीएल भी शामिल हैं। कैफेटेरिया और मॉल्स के आसपास सबसे ज्यादा चार्जिंग स्टेशन खोले जा रहे हैं। एमसीडी के अलावा दिल्ली सरकार और एनडीएमसी भी ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए काम कर रहे हैं। एमसीडी ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए अभी भी नए स्थान चिन्हित कर रही है। बंद ढलाव घरों में भी ई-चार्जिंग स्टेशन खोले जा रहे हैं। आने वाले समय में दिल्ली को भारत की इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी के रूप में पहचान मिलेगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!