
Mahindra company पेश करेगी चार नई कॉन्सेप्ट कारें
नई दिल्ली। आगामी 15 अगस्त को मुंबई में होने वाले ‘फ्रीडम_एनयू’ इवेंट में स्वदेशी कंपनी महिंद्रा चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स को दुनिया के सामने लाएगी, जिनमें विजन एस, विजन एसएक्सटी, विजन एसएक्स और विजन एसएक्सटी शामिल हैं। इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा इलेक्ट्रिक थार कॉन्सेप्ट को लेकर है, जो लगभग प्रोडक्शन-रेडी अवतार में सामने आ सकती है। विजन एसएक्सटी को महिंद्रा के ग्लोबल पिक-अप सेगमेंट का भविष्य कहा जा रहा है, जिसका डिजाइन स्कॉर्पियो एन से प्रेरित होगा। यह न केवल अधिक एडवांस्ड दिखाई देगा, बल्कि ब्रांड के पिक-अप वाहनों को एक नया आयाम भी देगा।
विजन एस कॉन्सेप्ट से साफ है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो एन पर गंभीरता से काम कर रही है। कंपनी अगले दो वर्षों में स्कॉर्पियो एन और थार के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है, हालांकि उनकी लॉन्च डेट अभी तय नहीं है। वहीं विजन एक्स कॉन्सेप्ट, एक्सयूवी.ई8 और एक्सयूवी700 पर आधारित एक्सयूवी 7ई का संकेत देगा, जिसे पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा, नई पीढ़ी की बोलेरो को लेकर भी काफी चर्चाएं चल रही हैं, क्योंकि इसके प्रोटोटाइप कई बार सड़कों पर नजर आए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बोलेरो इस इवेंट का हिस्सा होगी या नहीं। इवेंट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा इससे पहले कुछ टीजर्स जारी करेगी, जिससे इन आगामी मॉडलों की और ज्यादा जानकारी सामने आ सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!