Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Prayagraj में वाहनों की एंट्री पर रोक से खाद्य पदार्थों ओर पेट्रोल-डीजल की कमी

Prayagraj में वाहनों की एंट्री पर रोक से खाद्य पदार्थों ओर पेट्रोल-डीजल की कमी

जिले की सीमा पर लगी मालवाहक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें, लोग हो रहे परेशान

प्रयागराज। महाकुंभ में देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं, जिसके चलते शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है, जिससे अब शहर में जरुरी सामान की दिक्कत होने लगी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने के सामने व अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिले की सीमा पर ही भारी मालवाहक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं। कई टैंकर जाम में फंस गए हैं, वाहन पर रोक के कारण शहर तक सामान नहीं पहुंचा पा रहा है। आलम ये है कि अब शहर में पेट्रोल डीजल की भी कमी हो गई है। कई पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं तो वहीं लोगों को इंतजार के बाद पेट्रोल मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों के लिए परेशानियां और बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल की कमी की वजह से उनके वाहन चलना बंद हो गए हैं जिसके चलते उन्हें आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि टैंकर रास्ते में जाम में फंसे हैं। परेशानी सिर्फ पेट्रोल और डीजल तक ही सीमित नहीं है अब कच्चे माल की कमी भी हो रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कुंभ में परेशान हो रहे श्रद्धालुओं और लोगों को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जाम की वजह से लोगों को न तो खाने-पीने का सामान मिल रहा है और न ही अन्य सुविधाएं। लोग एक जगह से दूसरी जगह भटकने को मजबूर हैं। प्रयागराज स्थित नैनी औद्योगिक क्षेत्र में माल वाहक वाहनों के नहीं आने से उद्योगों में कच्चा माल नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे उद्यमियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और वह निराश हैं। उन्होंने इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस और बड़े अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस समस्या से निजात दिलाई जाए ताकि उनकी गाड़ियां उद्योगों तक आ सकें और उन्हें कच्चा माल मिल सके। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने से जहां होटल, खाने-पीने की दुकानों पर सामान की मांग में तेजी आई है तो वहीं इन सामानों की आपूर्ति नहीं हो पाने से अब जरूरी सामान भी नहीं मिल पा रहा है। मालवाहक वाहनों की नो एंट्री से शहर में खाद्यान्न संकट गहरा जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि उनके आटा, चावल, चीनी से लदे ट्रक शहर में नहीं आ रहे हैं, जिससे ये सामान भी शहर वासियों को नहीं मिल पा रहा है और वह परेशानी झेल रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!