Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
‘लापता लेडीज’ की Oscar में एंट्री के लिए किरण को दिया धन्यवाद

‘लापता लेडीज’ की Oscar में एंट्री के लिए किरण को दिया धन्यवाद

मुंबई। कॉमेडी ड्रामा लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुने जाने पर अभिनेत्री प्रतिभा रांटा एवं फिल्म की टीम के अन्य सदस्यों ने फिल्म निर्माता किरण राव को धन्यवाद दिया है। इस फिल्म में जया की भूमिका निभाने वाली प्रतिभा ने अपने सह-कलाकारों स्पर्श और नितांशी गोयल के साथ इंस्टाग्राम पर फिल्म की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, कल का दिन जीवन के सबसे खास दिनों में से एक रहा। हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है। किरण मैडम, आपके समर्थन और मुझे यह मौका देने के लिए धन्यवाद। हमारी पूरी टीम को बधाई। जश्न मनाना बंद नहीं कर सकते। नितांशी गोयल ने भी किरण राव के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूं कि लापता लेडीज ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री है।23 सितंबर को फिल्म फेडरेशन ने लापता लेडीज को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना। यह फिल्म 29 अन्य फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी, जिसमें “एनिमल”, “किल”, “कल्कि 2898 ई.डी.” और “श्रीकांत” शामिल हैं।

लापता लेडीज दो दुल्हनों की कहानी पर आधारित है, जो एक ही ट्रेन में सफर करते समय आपस में बदल जाती हैं। यह स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करती है। इसकी पटकथा बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है, जबकि संवाद स्नेहा देसाई और दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं। ऑस्कर 2025 मार्च में आयोजित होगा, और फिल्म के चयन ने इसे भारतीय सिनेमा की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक और अवसर प्रदान किया है। असमिया निर्देशक जाह्नू बरुआ की अध्यक्षता में एक 13 सदस्यीय चयन जूरी ने लापता लेडीज को चुना। इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। लापता लेडीज का निर्माण किरण राव, आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!