Dark Mode
  • Wednesday, 05 February 2025
KBC नए सीजन के साथ पर्दे पर लौटने को तैयार

KBC नए सीजन के साथ पर्दे पर लौटने को तैयार

-12 अगस्त से होने वाला नया सीजन टेलीकास्ट

मुंबई। बालीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ नए सीजन के साथ पर्दे पर लौटने को तैयार है। आगामी 12 अगस्त से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन टेलीकास्ट होने वाला है। बिग बी ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। शो को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आ रही है। इस बार शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की डबल लॉटरी लगने वाली है। जी, हां आपने सही पढ़ा। इस बार केबीसी में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को उनकी जीती हुई रकम डबल करने का मौका मिलेगा। शो में एक सुपर सवाल होगा जिससे कंटेस्टेंट्स को जीती हुई अमाउंट डबल करने का मौका मिलेगा, लेकिन इसमें एक जबरदस्त ट्विस्ट भी है। इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट्स को किसी भी तरह की कोई हेल्पलाइन नहीं मिलेगी, उन्हें अपने ज्ञान के दम पर ही सवाल का जवाब देना होगा। शो के 4 शुरुआती सवाल के बाद कंटेस्टेंट्स के सामने एक सुपर सवाल रखा जाएगा जिसका जवाब उन्हें बिना किसी हेल्पलाइन और ऑप्शन के देना होगा। अगर वो ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें ‘दोगुनास्त्र’ का प्रयोग करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

‘दोगुनास्त्र’ का इस्तेमाल करके कंटेस्टेंट्स को छठे सवाल से दसवें सवाल तक के बीच में एक बार अमाउंट डबल करने का मौका मिलेगा। अब अगर कोई 10वें सवाल के लिए ‘दोगुनास्त्र’ का इस्तेमाल करता है, तो उस सवाल की रकम दोगुनी हो जाएगी, लेकिन ट्विस्ट है कि उन्हें बिनी किसी हेल्पलाइन के सवाल का जवाब देना होगा। ‘दोगुनास्त्र’ के शो में जुड़ने के बाद से दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!