Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Ishaan को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा जाना चाहिये : Raina

Ishaan को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा जाना चाहिये : Raina

मुम्बई। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा जाना चाहिये। रैना के अनुसार बांए हाथ के बल्लेबाज ईशान की खासियत ये है कि वह किसी भी नंबर पर उतर जाते हैं और उसी प्रकार की भूमिका निभाने का प्रयास करते हैं जैसी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत निभाते थे। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप चरण मैच में कठिन हालातों में भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की पारी खेली थी। वह घरेलू क्रिकेट में झारखंड और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से पारी शुरु करते हैं। रैना ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि ईशान से पारी की शुरुआत करानी चाहिये क्योंकि वह टीम में सकारात्मक माहौल बनाने हैं।

रैना ने 2016 और 2017 में ईशान के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। रैना उस समय तत्कालीन आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस के कप्तान थे और ईशान भी इस टीम का हिस्सा थे। रैना ने इस युवा खिलाड़ी के साथ बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा, ‘मैंने तब आरोन फिंच से कहा कि अगर ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम नहीं खेल रहे हैं, तो ईशान को सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी चाहिए। मैं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा। आप बाकी बल्लेबाजी क्रम का फैसला कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि एक मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजकोट में चार-पांच छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने जिस तरह का जुनून दिखाया था ,टीम को उसी की जरूरत थी। ऋषभ पंत की तरह वह भी मैदान पर खुशनुमा माहौल और अच्छी ‘टीम बॉन्डिंग बनाए रखते हैं। रैना ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने भी उन्हें इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए कहा था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!