International Dance Festival ‘‘ग्रीनवुड उदभव उत्सव‘‘ का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक ग्वालियर में
ग्वालियर। उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के प्रतिष्ठित आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘19वें उदभव उत्सव‘‘ का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक ग्वालियर में किया जायेगा। इस सांस्कृतिक महाकुम्भ में नीदरलैण्ड, अर्मेनिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, श्रीलंका एवं भारत के 1000 से अधिक कलाकार संगीत नगरी में अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देगें। उदभव, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल तथा आई.आई.टी.टी.एम. के इस संयुक्त आयोजन में विभिन्न देशों के कलाकारों के साथ देश के केरला, तमिलनाडू, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब आदि प्रदेशों से आये कलाकार ग्वालियर की सरजमीं पर अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियों से वैश्विक एकता का संदेश देगें। ‘उदभव-उत्सव‘ के सम्बंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं ग्रीनवुड स्कूल की चैयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया ने बताया कि प्रदेश के सम्भवतः सबसे बड़े एवं देश के ख्याति प्राप्त इस आयोजन में इस वर्ष नीदरलैण्ड का प्रतिष्ठित डांस गु्रप ‘‘फॉल्कलोरिस्टिक डांस ग्रुप हैलेनडर्न, अरमेनिया के येरेवान से ‘‘गोल्ड स्टार्स डांस स्टूडियो, बुल्गारिया के पर्निक रीजन से ‘‘सुरवाकर ग्रुप डोल्ना सैकीर्ना ’’ तथा बुल्गेरिया के ही हास्कोवो शहर से ‘‘फोल्क डाँस ग्रुप वेसैली, किर्गीस्तान के बिशकेक शहर से फोल्कलोर ग्रुप ‘‘ऐडिस’’, श्रीलंका के कैगाले से सारासावी डांस इण्स्टीट्यूट अपने-अपने देशों की संस्कृतियों की प्रस्तुती देगें।
उदभव उत्सव की शुरूआत 15 अक्टूबर अपरान्ह 02 बजे से एक आकर्षक कार्निवाल के साथ होगी, जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल मेडीकल ऑडिटोरियम से अपनी प्रस्तुतियां देते हुये थीम रोड से होकर जीवाजी क्लब पहुँचेंगें, जहाँ एक भव्य समारोह में ‘‘उदभव-उत्सव 2024’’ का शुभारम्भ होगा। ज्ञात रहे कि उदभव उत्सव में विगत वर्षों में ताईवान, फ्रांस, इटली, स्पेन, चीन, ईरान, इजराइल, आस्ट्रिया, टर्की, इजिप्ट, ग्रीस, स्लोवाकिया, रशिया, इण्डोनेशिया, पौलेण्ड, यूकूटिया, अजरबैजान जैसे देशों के दलों ने ग्वालियर में अपनी-अपनी संस्कृतियों की शानदार प्रस्तुतियां दी हैं। उदभव के सचिव दीपक तोमर ने बताया कि हम सभी मिलकर ग्वालियर को सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक मुख्य केन्द्र बनाने की दिशाा में कार्य कर रहे हैं। जहाँ एक ओर विभिन्न देशों की टीमें उदभव उत्सव में आकर अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुति देती हैं, वहीं ‘‘उदभव-उत्सव‘‘ के चयनित दलों को विदेशों में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सवों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है।
उदभव उत्सव में समूह नृत्य तथा एकल नृत्य प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। समूह नृत्य प्रतियोगितायें शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय एवं लोक नृत्य केटेगरी में तथा एकल नृत्य प्रतियोगितायें शास्त्रीय एवं अर्धशास्त्रीय कटैगरीज में होंगी। उदभव उत्सव के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को आई.आई.टी.टी.एम. में समूह नृत्य तथा 17 तरीख को एकल प्रस्तुतियां होगी। 17 तारीख को सांयकालीन सत्र ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम् में आयोजित किया जायेगा। समापन समारोह 18 अक्टूबर को भव्य गाला नाइट में कृषि विश्वविद्यालय में सम्पन्न होगा जिसमें चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिये मुकाबला होगा तथा विजेता का चयन अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी करेगी। कार्यक्रम को ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय यात्रा प्रबंधन संस्थान, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आज की पत्रकारवार्ता में डॉ. केशव पाण्डेय, दीपक तोमर, श्रीमती किरण भदौरिया, चन्द्रशेखर बरूआ, शिशिर श्रीवास्तव, सुरेन्द्रपाल सिंह कुशवाह, प्रवीण शर्मा, आलोक द्विवेदी, मनोज अग्रवाल, राजेन्द्र मुद्गल, डॉ. आदित्य भदौरिया, शरद सारस्वत, राजीव अग्रवाल, मोनू राणा, शरद यादव, साहिल खान, शुभम राणा, सुरेश वर्मा, अंकित राणा, आशु यादव, मूलचन्द रसैनिया, जगदीश गुप्त, अक्षत तोमर, प्रदीप बिसारिया, आशीष सिंह, संतोष वशिष्ठ, आदि उपस्थित थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!