Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Inox Wind कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी

Inox Wind कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी

आईडब्ल्यूईएल ने कंपनी में ‎किया 900 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली। आईनॉक्स विंड लिमिटेड की प्रवर्तक आईनॉक्स विंड एनर्जी ‎लिमिटेड (आईडब्ल्यूईएल) ने कंपनी में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके बाद पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी। आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने गुरुवार को एक बयान में अपने प्रवर्तक आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड (आईडब्ल्यूईएल) द्वारा कंपनी में 900 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। आईनॉक्स विंड के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा ‎कि इस निधि निवेश से हमें ऋण-मुक्त कंपनी बनने में मदद मिलेगी, हमारा बही-खाता मजबूत होगा तथा वृद्धि में तेजी आएगी।

उन्होंने कहा ‎कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में ब्याज व्यय में पर्याप्त बचत होगी, जिससे हमारी लाभप्रदता में और वृद्धि होगी। कंपनी के अनुसार इस राशि का इस्तेमाल आईनॉक्स विंड लिमिटेड द्वारा अपने बाह्य ऋण को पूरी तरह से कम करने के लिए किया जाएगा, ताकि शुद्ध ऋण-मुक्त स्थिति प्राप्त की जा सके। आईनॉक्स विंड ने कहा ‎कि शुद्ध ऋण मुक्त स्थिति में प्रवर्तक ऋण शामिल नहीं है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!