
Canada में 30 किलो कोकीन की तस्करी में भारतीय ट्रक चालक ने अपराध कबूला
न्यूयॉर्क। अमेरिका में अधिकारियों को एक ट्रक से तरबूज की पेटियों में रखी करीब 30 किलो कोकीन मिली थी। इस मामले में एक भारतीय-कनाडाई ट्रक ड्राइवर ने ड्रग्स की तस्करी का अपराध स्वीकार कर लिया है। अमेरिकी अटॉर्नी जेसी लास्लोविच ने मंगलवार को कहा कि ओंटारियो की रहने वाली करिश्मा कौर जगरूप (42) मोंटाना सीमा पर कनाडा में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी इस दौरान उसे सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ लिया। जगरूप ने कोकीन स्मगलिंग के अपराध को स्वीकार किया है। इस मामले में उसे अधिकतम 20 साल की जेल और एक मिलियन डॉलर का जुर्माना और कम से कम 3 साल की निगरानी में रिहाई का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने अदालती दस्तावेजों में आरोप लगाया कि जुलाई 2021 में एक कमर्शियल ट्रक टोल काउंटी में स्वीटग्रास पोर्ट ऑफ एंट्री के पास अंतरराज्यीय 15 पर उत्तर की ओर जा रहा था।
ट्रक जब आउटबाउंड लेन में सीमा के पास पहुंचा सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने ट्रक को रुकने को कहा लेकिन ड्राइवर ने सिग्नल को नजरअंदाज कर दिया और वो आउटबाउंड बूथ से आगे बढ़ गयी। अधिकारियों ने ट्रक का पीछा किया और जगरूप को निरीक्षण के लिए ट्रक को वापस आउटबाउंड बूथ पर वापस ले जाने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान स्क्रीनिंग मशीन के जरिए ट्रेलर में संभावित विसंगतियां दिखाई दीं। अधिकारियों ने मैन्युअल सर्च किया और एक फोर्कलिफ्ट के साथ कंटेंट्स को उतार दिया। उन्होंने तरबूज की दो पेटियां हटायी और एक प्लास्टिक बैग देखा। जिसमें लगभग 30 किलोग्राम कोकीन थी। पूछताछ के दौरान जगरूप ने अधिकारियों को बताया कि वह लगभग एक हफ्ते पहले अमेरिका में दाखिल हुई और ओरेगॉन और कैलिफोर्निया में सुपरमार्केट में कोकीन पहुंचाया। आखिरकार उसने स्वीकार किया कि वह कनाडा में एक ग्रुप के लिए कोकीन ले जा रही थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!