Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
T20 World Cup में भारतीय टीम की राह आसान नहीं

T20 World Cup में भारतीय टीम की राह आसान नहीं

नई दिल्ली। अगले माह अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रुप से होने वाले टी20 विश्वकप में 20 टीम भाग लेंगी। इसमें भारतीय टीम भी खिताब की प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी। इस टूर्नामेंट में पहली बार अमेरिका, कनाडा और युगांडा की टीमे भी भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पिछले एक दशक आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करना चाहेगी। गत वर्ष एकदिवसीय विश्वकप कप में भारतीय टीम खिताब की दहलीज पर आकर उसे हासिल नहीं कर पायी थी। विश्वकप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड से खेलेगी। इसके बाद उसे 9, 12 और 15 जून को उसे पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा से खेलना है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम शीर्ष रैंकिंग वाली पुरुष टी20 टीम के रूप में प्रवेश कर रहा है, जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। भारतीय टीम की मजबूती ये है कि उसे पास अनुभवी और युवा दोनो ही खिलाड़ी हैं। टीम की बैंच स्ट्रैंथ भी काफी अच्छी है। ऐसे में विराट कोहली, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी बेहर प्रदर्शन कर विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या जिस प्रकार आईपीएल में खराब फार्म में दिखे उससे टीम की कमजोरियां सामने आयी हैं। इसके अलावा फिनिशर के तौर पर उतरने वाले रवींद्र जडेजा भी लय में नहीं हैं।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में शामिल युवाओं के पास बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करने का अवसर है। भारतीय टीम को अगर खिताब जीतता है तो उसे मानसिक तौर पर मजबूत होना होगा क्योंकि इंग्लैंड में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम नॉकआउट में असफल रही है। अब उसे अपनी इस कमजोरी को दूर करना होगा। टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का कार्यक्रम 05-जून-24 : भारत बनाम आयरलैंड, नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क 09-जून-24 : भारत बनाम पाकिस्तान, नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क 12-जून-24 : यूएसए बनाम भारत, नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क 15-जून-24 शनिवार भारत बनाम कनाडा सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!