Dark Mode
  • Tuesday, 17 September 2024
Shubman की कप्तानी में एक जुलाई को जिम्बाब्वे रवाना होगी भारतीय टीम

Shubman की कप्तानी में एक जुलाई को जिम्बाब्वे रवाना होगी भारतीय टीम

यशस्वी , सैमसन सहित चार खिलाड़ी बाद में रवाना होंगे

मुम्बई। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने एक जुलाई को जिम्बाब्वे रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में इस दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की थी। इस दौरे में बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवाओं को अवसर दिया है। इस दौरे पर जाने वाले खिलाड़ी अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हाई-परफॉर्मेंस कैंप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं इस दौरे के लिए चयनित यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और खलील अहमद टी20 विश्वकप समाप्त होने के बाद रवाना होंगे। इस दौर के लिए युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और बल्लेबाज रियान पराग अभी राजस्थान रॉयल्स के उच्च प्रदर्शन केंद्र में तैयारी कर रहे हैं। वे वहां लगभग एक सप्ताह प्रशिक्षण में बिताएंगे और मुंबई में अन्य खिलाड़ियों से मिलेंगे।

वर्तमान एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, अंतरिम भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में युवा टीम के साथ यात्रा करेंगे। एनसीए के सहयोगी स्टाफ के भी लक्ष्मण के साथ रहने की उम्मीद है। सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है : पहला टी20ई : 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब : दूसरा टी20ई : 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब : तीसरा टी20ई : 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब चौथा टी20ई : 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 5वां टी20ई : 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब ये सभी मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!