Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
New Year के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

New Year के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई

शिमला। नए साल के आगमन का स्वागत करने के ‎लिए शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंगें हो गई हैं और होटल मालिकों का कहना है कि 31 दिसंबर तक होटल शायद पूरी तरह से भरे जा सकते हैं। यहां पर्यटक नए साल के मौके पर बर्फबारी का मजा लेने आ रहे हैं, लेकिन कुछ उपरोक्त पर्यटकों को बर्फबारी में देरी की खबर थोड़ा निराश कर रही है। दिल्ली के दिलशाद गार्डन से आए एक पर्यटक ने बताया ‎कि हम शिमला न्यू ईयर मनाने के लिए आए थे और जब यहां पहुंचे थे, तो बर्फबारी हो रही थी। हम यहां क्रिसमस का जश्न नहीं मना पाए, लेकिन अब न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए आए हैं। माल रोड पर बहुत भीड़ है, लोग यहां घूमने आ रहे हैं। बर्फबारी की उम्मीद अगले दो-तीन दिन में जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल हमें कोई आस नजर नहीं आ रही। हम 2-3 जनवरी तक यहां रुकेंगे, फिर दिल्ली लौट जाएंगे।

हरिद्वार से शिमला पहुंचे पर्यटक ने कहा ‎कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम अपने दोस्तों के साथ यहां आनंद ले रहे हैं। बर्फबारी की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक नहीं हो रही। हम बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह देखने को मिले। शिमला का माहौल इस समय बेहद उत्साहपूर्ण है, और पर्यटक यहां के ठंडे मौसम, ताजगी और खूबसूरत दृश्य का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। होटल और रिसॉर्ट्स के मालिकों का मानना है कि अगर पर्यटकों का तांता इसी तरह जारी रहा, तो शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल जल्द ही पूरी तरह से भरे होंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!