Dark Mode
  • Tuesday, 04 February 2025
आईएल टी20 लीग में डॉली चायवाले ने Shoaib Akhtar को पिलाई चाय

आईएल टी20 लीग में डॉली चायवाले ने Shoaib Akhtar को पिलाई चाय

दुबई। यहां खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग आईएल टी20 का एक वीडिया सोशल मीडिया में आया है। इसमें सोशल मीडिया में लोकप्रिया डॉली चायवाला पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोयएब अख्तार को चार पिलाने पहुंच गया। डॉली चायवाला के करोड़ों फॉलोअर्स भी हैं। डॉली की शोएब से मुलाकात गल्फ जायंटस और एमाआई अमीतात मैच से पहले हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में मैदान पर अख्तर और डॉली चायवाला बाते करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान शोएब के एक हाथ में डॉली के हाथों की बनी चाय की प्याली है जबकि दूसरे हाथ में उन्होंने कैमरा पकड़ा हुआ है। कैमरे के सामने शोएब डॉली चायवाला को दिखाते हुए कहते हैं कि नागपुर से हमारे बहुत ही प्यारे दोस्त मुझसे मिलने आए हैं जो बहुत लोकप्रिय हैं।

इसके बाद शोएब डॉली से पूछते हैं कि क्या आपने मेरे मैच देखे हैं? इस पर डॉली झट से जवाब देते हैं कि जी हां मैंने आपके बहुत सारे मैच देखे हैं।अख्तर फिर हंसते हुए पूछते हैं कि क्या आपको मेरा मैच देखने में मजा आता था? डॉली मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि जी हां बहुत मजा आता था। इसके बाद शोएब अख्तर ने एक ऐसा सवाल दाग दिया जिसने इस वीडियो को खास बना दिया। उन्होंने डॉली से पूछा कि जब मैं सचिन को आउट करता था, तो आपकों खराब लगता था? इस पर डॉली ने एमदम से जवाद दिया हां। उसके बाद से ही ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी आनंद ले रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!