Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
‘अगर ये जानबूझकर था, तो बहुत गलत’: Kamya Punjabi

‘अगर ये जानबूझकर था, तो बहुत गलत’: Kamya Punjabi

मुंबई। बिग बॉस 19 के टिकट-टु-फिनाले टास्क के दौरान तान्या मित्तल ने आरोप लगाया कि अशनूर ने जानबूझकर हमला किया, वहीं अशनूर का कहना है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना थी और उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। इस घटना ने घर का माहौल काफी गर्म कर दिया है और दर्शकों में भी बहस छिड़ गई है। गौरव खन्ना ने भी इस घटना पर अपनी राय रखते हुए कहा कि उन्होंने खुद देखा कि यह हरकत जानबूझकर की गई थी। गौरव ने अशनूर से कहा, “आप इससे बेहतर हैं।” अब टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में काम्या ने कहा, “हे भगवान अशनूर, अगर वो तुमने जानबूझकर किया तो वो बहुत गलत था। पूरे सीजन में तुमने अच्छा खेला, क्लास और डिग्निटी बनाए रखी, तो अब आखिरी में इसकी जरूरत नहीं थी। सही-गलत, सच-झूठ ये सब वीकेंड पर क्लियर हो जाएगा।” काम्या के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

कुछ लोगों ने इस स्थिति में तान्या का समर्थन किया, जबकि कई ने अशनूर का पक्ष लेते हुए कहा कि यह सिर्फ एक एक्सीडेंट था। एक यूजर ने लिखा, “बजाज की वजह से ही डिग्निटी बनी हुई थी, उसके जाते ही तान्या के पीछे पड़ गई, अब एकदम वैंप लग रही है।” वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, “वीकेंड के वार पर इस पर बात ही नहीं होगी। शो सिर्फ अशनूर की इमेज बचाने में लगा है।” कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अगर यही गलती तान्या से हुई होती, तो लोग उन्हें क्यों नहीं छोड़ते। बिग बॉस 19 में अब फाइनल के करीब आते हुए हर मुद्दा बड़ा और संवेदनशील होता जा रहा है। बता दें कि हाल ही में बिग बॉस में एक बड़ा विवाद सामने आया, जब तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच तीखी बहस हो गई। टास्क के दौरान अशनूर के हाथ में एक लकड़ी का फट्टा था, जो तान्या को लग गया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!