Dark Mode
  • Wednesday, 12 February 2025
मैं अभी कुछ और साल खेलूंगा : Rohit

मैं अभी कुछ और साल खेलूंगा : Rohit

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से खुश हैं। साथ ही कहा कि वह अभी कुछ और साल विश्व क्रिकेट में खेलना चाहते हैं। रोहित ने कहा, भारत के लिए मेरे 17 साल का सफर शानदार रहा है और उम्मीद है कि मैं अभी भी कुछ और साल खेलूंगा और विश्व क्रिकेट पर प्रभाव डालूंगा। साथ ही कहा कि मैंने अपने जीवन में चढ़ाव से ज्यादा उतार देखे हैं और आज मैं जो भी इंसान हूं, वह अतीत में जो मैंने उतार-चढ़ाव देखा है, उसकी वजह से हूं। रोहित भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। साल 2007 में अपने डेब्यू से लेकर अबतक उन्होंने हर गुजरते साल के साथ अपने को निखारा है। बड़े-बड़े छक्के लगाने के साथ ही लंबी पारी खेलने में उन्हें महारथ हासिल रही है।

उन्होंने कहा कि भारत की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंचूंगा और एक दिन टीम की कप्तानी करूंगा। अच्छी चीजें अच्छे लोगों के साथ होती है। जब मैंने टीम की कप्तानी संभाली तो तो मैं एक ही दिशा में आगे बढ़ना चाहता था। एक टीम गेम इसी तरह खेला जाता है इसमें निजी रिकार्ड और उपब्धियों का अधिक महत्व नहीं है। 11 खिलाड़ी मिलकर खेले और ट्रॉफी जीते यही सभी का लक्ष्य होना चाहिए। रोहित ने कहा कि साउथ अफ्रीका की पिचे सबसे ज्यादा मुश्किल रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां हर मैदान में आपको अलग-अलग तरीके से टेस्ट देना पड़ता है। दक्षिण अफ्रीका एक कठिन और मुश्किल जगह है। यहां तेज पिच बहुत कुछ करती है। साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज डेल स्टेन के खिलाफ खेलना उन्हें अच्छा लगता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!