Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
मीना कुमारी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हूं: Rasika Duggal

मीना कुमारी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हूं: Rasika Duggal

मुंबई। मिर्जापुर वेब सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाकर वाहवाही लूट चुकीं रसिका दुग्गल ने मीना कुमारी की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है। एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने कहा कि वह दिवंगत स्टार मीना कुमारी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह इस तरह के रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह मेकर्स की सुध का इंतजार कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रसिका दुग्गल ने कहा, ‘मैंने बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाई है, क्योंकि ऐसा किरदार निभाना एक दिलचस्प है। आप किसी ऐसे व्यक्ति के किरदार को कैसे निभा सकते हैं, जिसके बारे में हर कोई पहले से ही बहुत कुछ जानता हो और जिनकी एक अलग पहचान भी हो। मीना कुमारी के अलावा अमृता प्रीतम के किरदार को निभाने की भी मुझे लंबे समय से इच्छा रही है।

बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कोई मुझे कास्ट करेगा, लेकिन, अगर मीना कुमारी के किरदार में कोई एक्ट्रेस होती तो मुझे लगता है कि वह मैं होती। एक्ट्रेस को हाल ही में मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव के 15वें संस्करण में सम्मानित किया गया था। अवॉर्ड के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक एक्टर के रूप में हमें अपने करियर के दौरान कुछ मुश्किल विकल्पों को चुनना पड़ता है। कोई भी व्यक्ति हमेशा अपने विकल्पों पर दोबारा विचार करता है, क्योंकि इसका कोई पैमाना नहीं होता है। हर एक एक्टर का सफर इतना अनूठा होता है कि इसमें कोई बेंचमार्क नहीं होता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!