घरेलू सीरीज में भारतीय टीम के हारने के कारण मैंने लिया था संन्यास : Ashwin
नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रहे आर अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच अचानक ही संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया है। इसके बाद से ही उनके संन्यास के कारणों को लेकर कई बातों कहीं गयीं थीं। वहीं अब इस पूर्व स्पिनर ने अपने संन्यास के असली कारण को बताया है। अश्विन ने कहा कि उन्होंने साल 2012 में ही स्वंय से वादा किया था कि भारतीय टीम घर पर कोई सीरीज हारेगी तो वे संन्यास ले लेंगे। उन्होंने ऐसा लगभग किया भी है। अश्विन ने कहा, 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद मैंने अपने से वादा किया था कि अगर हम कभी कोई और घरेलू सीरीज हारे, तो मैं रिटायर हो जाऊंगा। भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार ही मेरे संन्यास का कारण बनी क्योंकि इसने मुझे हिला दिया था। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अश्विन ने संन्यास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ही ले लिया था।
वह बीच सीरीज में संन्यास लेकर घर लौट आए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बाद में अश्विन ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लियाथा। भारतीय टीम एक दशक से ज्यादा समय के बाद पिछले साल घरेलू धरती पर 3-0 से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारी थी। तब भारतीय टीम पहली बार अपने घर पर तीनो ही टेस्ट मैच हारी थी। इससे भी ज्यादा निराशा और हैरानी वाली बात ये है कि भारतीय टीम को पिछली तीन में से दो सीरीजों में घरेलू धरती पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। उसने एक सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया जरूर है पर उसे दो बड़ी टीमों के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। कभी स्पिनरों के खिलाफ टीम ढ़ह जाती है तो कभी अच्छी पिच पर भी टीम रन नहीं बना पाती और कभी गेंदबाज विफल रहते हैं। इससे टीम को मैच में हावी होने का अवसर नहीं मिलता।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!