Dark Mode
  • Sunday, 22 December 2024
Horror Comedy फिल्म मुंज्या की शरवरी बनी नई नेशनल क्रश

Horror Comedy फिल्म मुंज्या की शरवरी बनी नई नेशनल क्रश

अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेधा में आएंगी नजर

मुंबई। फिल्म निर्देशक कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी से एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं शरवरी वाघ को भला कौन नहीं जानता। हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या से शरवरी चर्चा में आई हैं। इस सीरीज में बेला का किरदार निभाने कर शरवरी ने फैंस का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं उनके लुक्स और खूबसूरती को लेकर शरवरी को नई नेशनल क्रश करार दिया है। 27 साल की शरवरी वाघ असल जिंदगी में काफी खूबसूरत हैं, उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि अपने किलर लुक से वह फैंस के दिलों पर गजब ढा रही हैं। हॉटनेस के मामले में शरवरी अन्य किसी बी टाउन एक्ट्रेसेज से कम नहीं हैं। कातिल आंखों वालीं शरवरी वाघ की फोटो देखकर आपका दिल भी अपने काबू में नहीं रहेगा।

ये उनकी तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोल्डनेस से शरवरी हर किसी को दीवाना बना देती है। उनकी ये फोटो बेहद शानदार हैं और इंटरनेट पर तबाही मचाने के लिए काफी हैं। शरवरी बतौर अभिनेत्री फिल्म बंटी बबली-2 में भी नजर आती थी। इससे पहले निर्देशक लव रंजन और संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं। आने वाले समय में वह अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेधा में भी नजर आएंगी, जोकि 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। दरअसल शरवरी वाघ का पॉलिटिकल फैमिली बैकग्राउंड है। उनके दिवंगत नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी शरवरी ने फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!