Dark Mode
Harbhajan बोले नंबर तीन पर सुदर्शन को उतारें, शुभमन चौथे नंबर पर उतरें

Harbhajan बोले नंबर तीन पर सुदर्शन को उतारें, शुभमन चौथे नंबर पर उतरें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आजकल युवा कप्तान शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे 20 जून से पहला टेस्ट खेलना है। इस सीरीज में किस खिलाड़ी को नंबर तीन पर उतारा जाये। ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। इस स्थान के लिए शुभमन गिल और करुण नायर के नाम सामने आ रहे हैं। अभी तक शुभमन तीसरी नंबर पर उतरते थे जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर उतरते थे लेकिन रोहित और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने से भारतीय टीम में अब अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की भी जरुरत है। इसको देखते हुए दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि साई सुदर्शन को तीसरे जबकि शुभमन गिल को चौथे नंबर पर उतरना चाहिये। हरभजन सिंह ने कहा कि साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वह जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने ऑरेंज कैप जीती थी।

हरभजन ने कहा, मेरे हिसाब से साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी तकनीक अच्छी है और मेरा मानना है कि वह इस स्थान के लिए सही विकल्प हो सकते हैं। हरभजन ने यह भी कहा कि इंग्लैंड दौरा नए कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ी चुनौती होगा क्योंकि टीम में अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। इस पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, शुभमन नए कप्तान हैं और टीम काफी युवा है। इसमें रोहित, विराट, पुजारा या यहां तक कि अजिंक्य रहाणे भी नहीं हैं। यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है पर मुझे उम्मीद है कि हमारे युवा खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।इस सीरीज से अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की भी शुरआत होगी इसलिए ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!