समस्याओं का निराकरण लोगों के घर के नजदीक करने के लिये सरकार कटिबद्ध: Pradhumna Singh Tomar
ग्वालियर/ आमजन की मूलभूत समस्याओं को जानने एवं उनका उचित समाधान करने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार को उपनगर ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की समस्यायें सुनीं। श्री तोमर ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया तो शेष समस्याओं को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने सिविल हॉस्पिटल हजीरा में लायंस क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा आयोजित हृदय रोग शिविर का जायजा लिया और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन भामरी को शिविर में 150 मरीजों का इलाज करने पर नतमस्तक प्रणाम किया । इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा सरकार की मंशा साफ है कि आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ उनके घर के नजदीक ही मिले। साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी घर के पास में ही हो। इसी उद्देश्य को लेकर उपनगर ग्वालियर में यह यात्रा प्रारंभ की गई है, जो लगातार तीन दिवस तक चलेगी। इस यात्रा के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है।
इन बस्तियों में पहुँचे मंत्री श्री तोमर
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कांचमिल माता मंदिर क्षेत्र से अपने भ्रमण की शुरूआत की। इसके बाद वह आनंद नगर, प्रगति नगर, पुराना रेशममिल, न्यू चंदनपुरा, जेसी मिल श्रमिक लाइन व संजय नगर में घर-घर पहुँचकर समस्याओं की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही साथ में गए अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने इसी क्रम में राठौर चौक, मरघट पुलिया,न्यू नरसिंह नगर, नरसिंह नगर, शिवहरे तेल मिल, इंदिरा नगर चुरेल का पेड़, रामनगर खारा कुआं, रानीपुरा व राजा मंडी क्षेत्र के घरों में पहुँचकर स्थानीय निवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के बाद माझी समाज की धर्मशाला में जन चौपाल लगाकर स्थानीय निवासियों की समस्यायें सुनीं। साथ ही यहीं पर रात्रि विश्राम किया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र आर्य, देवेंद्र राठौर व दीपक मांझी सहित सर्वश्री योगेंद्र तोमर, बृजमोहन शर्मा, मनमोहन पाठक , सुरेंद्र चौहान , जगरनाथ सिकरवार, रसाल सिंह सिकरवार, श्यामू गैस व मुनुआ राजावत सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!