Gavaskar ने सिराज की सफलता का राज बताया
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर प्रशंसा की है। गावस्कर ने कहा कि आत्मविश्वास और कभी हार नहीं मानने के रवैये से ही सिराज सफल हुए हैं। सिराज इस सत्र में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये थे पर गुजरात टाइटंस के खिला। पावरप्ले में उन्होंने दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गावस्कर ने कहा, ‘हर बार जब आप सिराज को देखते हैं, तो पता चलता है कि वह मुकाबले में अपनी पूरी ताकत लगा देता है। जब उसके पिता का निधन हो गया था, तब वह ऑस्ट्रेलिया में था पर वह खेलता रहा।
उन्होंने कहा, ‘ऐसे हालात में बहुत से लोग वापस जाना चाहेंगे क्योंकि माता-पिता सभी को बहुत प्यारे होते हैं पर मुझे लगता है कि उसे अहसास हुआ कि भारत के लिए खेलना अधिक अहम था। इसके अलावा, उस समय पर उसकी जगह पक्की नहीं थी। वहीं एक स्थापित खिलाड़ी उन हालातों में वापस लौट जाता। गावस्कर ने कहा, ‘सिराज ने गाबा टेस्ट मैच में कितनी अच्छी गेंदबाजी की थी। तब उसने स्टीव स्मिथ जैसे अनभवी बल्लेबाज को आउट किया था। साथ ही कहा कि अपने ऊपर भरोसा और हार न मानने की जिद से ही उसे अबतक सफलता मिली है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!