Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Gavaskar ने सैमसन की शतकीय पारी को सराहा

Gavaskar ने सैमसन की शतकीय पारी को सराहा

  • करियर में लायेगा बदलाव

बोलैंड पार्क। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के शानदार शतक से भारतीय टीम ने यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका को तीसरे एकदिवसीय में 78 रनों से हराकर तीन दिवसीय सीरीज अपने नाम कर ली है। सैमसन के लिए ये शतक बेहद अहम है क्योंकि ये उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पदार्पण के 8 साल बाद आया है। इस मैच में धीमी पिच पर सैमसन ने बेहद समझदारी से खेला। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी सैमसन की इस शतकीय पारी की जमकर प्रशंसा की है। गावस्कर ने कहा कि सैमसन के इस शतक से ही मैच भारतीय टीम के पक्ष में आया। साथ ही कहा कि ये शतक उनके पूरे करियर में बदलाव लायेगा। संजू की इस पारी के लिए गावस्कर ने कहा, ‘ सैमसन की इस पारी में मैंने जो देखा वह था उनका शॉट चयन था। पहले वह अच्छी शुरुआत के बावजूद आउट हो जा रहे थे पर आज वह खराब गेंदों का इंतजार कर रहे थे और फिर शॉट खेल रहे थे।

उन्होंने शानदार पारी खेली। मुझे लगता है कि यह शतक उनके करियर को बदल देगा। इस शतक से अब उन्हें और अवसर मिलेंगे।’ साथ ही कहा, ‘ मुझे लगता है कि अब उन्हें खुद पर ज्यादा विश्वास होने लगेगा. यह सेंचुरी उन्हें विश्वास दिलाएगी कि आप सही दिशा में हैं।. हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. उनकी काबिलियत पर किसी को कोई संदेह नहीं है। आज उसने वाकई बेहतरीन खेल दिखाया।’ सैमसन ने इस मैच में 114 गेंदों पर 108 रन की बनाये। इसमें 6 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इसका उन्होंने पूरा लाभ उठाया। संजू ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन बनाये। वहीं उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 116 रन बटोरे। तिलक 52 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। वहीं केएल राहुल ने 21 रन बनाये जबकि संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर तेजी से 38 रन बनाए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!