Dark Mode
  • Monday, 23 December 2024
वर्ल्ड कप स्क्वॉड में Gautam Gambhir  नहीं चाहते श्रेयस अय्यर की एंट्री

वर्ल्ड कप स्क्वॉड में Gautam Gambhir नहीं चाहते श्रेयस अय्यर की एंट्री

  • चोट को लेकर इस साल टीम इं‎डिया से थे बाहर, ऐ‎‎शिया कप भी नहीं खेला

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने भले ही एशिया कप का खिताब जीत ‎लिया है, ले‎किन टीम मैनेजमेंट की टेंशन अभी भी बढ़ी हुई है। इसकी वजह खिलाड़ियों का चोटिल होना है। यही वजह है ‎कि पूर्व ओपनर और कॉमेंट्रेटर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक खिलाड़ी की चोट को लेकर चेतावनी दी है। गंभीर ने श्रेयस अय्यर की वर्ल्ड कप की टीम में जगह पर बड़ी बात कही है। बता दें कि श्रेयस अय्यर इस साल मार्च से ही टीम इंडिया से बाहर थे। उनकी बैक सर्जरी हुई थी। उन्होंने एशिया कप में वापसी तो की लेकिन एक मैच बाद फिर पीठ दर्द और अकड़न की वजह से बाहर हो गए और इसके बाद पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेले। एशिया कप के फाइनल में भी नहीं उतरे। वहीं गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर कहा, ये चिंता की बात है।

आप इतने वक्त तक टीम से बाहर रहे और फिर एशिया कप के लिए वापस लौटे और एक मैच बाद फिर अनफिट हो गए। मुझे नहीं लगता कि टीम मैनेजमेंट अय्यर को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के स्क्वॉड में शामिल करेगा। यह तय है ‎कि अय्यर विश्व कप के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे, उनके स्थान पर कोई और टीम में शामिल होगा। गंभीर ने आगे कहा ‎कि विश्व कप में हमेशा फिट खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए। प्रदर्शन एक अलग चीज है। कल्पना कीजिए कि यदि कोई खिलाड़ी ऐंठन या किसी अन्य चीज से पीड़ित है तो आपको उसका रिप्लेसमेंट नहीं मिल सकता है, तो अगर अय्यर इस टूर्नामेंट में फिट नहीं हो पाए हैं तो उनकी चोट की वजह से उनका वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है और फिर हमें तो ये भी नहीं पता कि फिलहाल उनकी फॉर्म कैसी है।

उनका जो भी फॉर्म था, वह 7-8 महीने पहले था, जिसके बाद से उन्होंने केवल एक ही मैच खेला है। गौतम गंभीर ने अय्यर के बार-बार चोटिल होने को लेकर एनसीए पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‎कि एनसीए से पूछें क्योंकि वह इतने महीनों तक यहीं थे और फिर उन्हें (श्रेयस) वहां से फिट भी घोषित किया गया। कौन जानता है कि शायद उन्होंने उन्हें जल्दी मंजूरी दे दी? इससे पहले, एशिया कप के फाइनल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर कहा था ‎कि श्रेयस फाइनल के लिए इसलिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वो कई मापदंडों पर खरे नहीं उतरे थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!