Dark Mode
  • Thursday, 14 November 2024
Australia दौरे से पहले बोले गंभीर, मुझपर कोई दबाव नहीं

Australia दौरे से पहले बोले गंभीर, मुझपर कोई दबाव नहीं

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले कहा है कि उन्होंने अपना काम पूरे समर्पण से किया है। इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का उनपर कोई दबाव नहीं है। गंभीर के अनुसार भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभाना आसान नहीं है। भारतीय टीम साल 2012 के बाद से घरेलू घरती पर कोई सीरीज हारी है जिससे बाद से ही गंभीर के काम पर सवाल उठने लगे थे। इसी को लेकर गंभीर ने अपनी बात रखी है। भारतीय टीम सीरीज में 3-0 से हारी और इस दौरान उसके बल्लेबाज और गेंदबाज विफल रहे। गंभीर ने माना कि उनकी टीम घरेलू मैदान पर विरोधी न्यूजीलैंड के सामने टिक नहीं पायी। साथ ही कहा कि उन्होंने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा, इससे मेरे और किसी और के जीवन में क्या प्रभाव पड़ेगा। मैंने अपना काम ईमानदारी से किया। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं दबाव महसूस कर रहा हूं। उस ड्रेसिंग रूम में कुछ अविश्वसनीय रूप से कठोर लोग हैं जिन्होंने देश के लिए कुछ बेहतरीन चीजें हासिल की हैं और देश के लिए कुछ बेहतरीन चीजें हासिल करना जारी रखेंगे। इसलिए उन्हें और भारत को कोचिंग देना एक बहुत सम्मान की बात है। इसके बाद उन्होंने टीम का ध्यान मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चुनौती पर केंद्रित कर दिया है।

उन्होंने कहा, स्पष्ट रूप से सीख यह है कि हम स्वीकार करते हैं कि हम हारे हैं। मैं यहां बैठकर बचाव नहीं करने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि हम तीनों विभागों में कमजोर रहे। वे अधिक पेशेवर थे और हम इसे स्वीकार करते हैं। मुझे लगता है कि हमें जो आलोचना मिल रही है, हम उसे स्वीकार करते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं। इससे हम हर दिन बेहतर होते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, इन तीन टेस्ट मैचों से पहले हमने कानपुर में भी एक अविश्वसनीय टेस्ट मैच खेला था। मुझे पता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है पर इससे कुछ भी नहीं बदलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह एक नई सीरीज है जिसमें टीम पूरी ताकत से उतरेगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!