Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
पूर्व क्रिकेटर Dilip Doshi का निधन

पूर्व क्रिकेटर Dilip Doshi का निधन

बीसीसीआई ने शोक व्यक्त किया

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे और लंदन में रह रहे थे, वहीं उन्होंने सोमवार को अंतिम सांसें लीं। दोशी ने साल 1979 से लेकर 1983 तक भारतीय टीम की ओर से 33 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेलकर कुल 126 विकेट लिए थे। उन्होंने टेस्ट में 114 और एकदिवसीय में 22 विकेट लिए। 32 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दोशी उन नौ भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में भी पांच विकेट लिए थे। तब किम हयूज की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई थी और उसमें देशी जबरदस्त प्रदर्शन कर खासे लोकप्रिय हुए थे। दोशी क्रिकेट से संन्यास के बाद लंदन में बस गये थे। दोशी ने साल 1980 के दशक में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। गुजरात के राजकोट में जन्मे दोशी ने सौराष्ट्र और बंगाल के अलावा इंग्लैंड में वार्विकशायर और नॉटिंघमशायर की ओर से भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला।

उन्होंने 238 प्रथम श्रेणी मैचों में 898 विकेट हासिल किए। उन्होंने 59 लिस्ट ए मुकाबलों में 75 विकेट लिए। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। उनके बेटे नयन दोशी ने सरे और सौराष्ट्र के लिए खेल है। दोशी के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक व्याप्त है , कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना जतायी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, यह मेरे लिए बेहद दर्दनाक और व्यक्तिगत क्षति है। दिलीप न केवल महान क्रिकेटरों में से एक थे बल्कि उन बेहतरीन इंसानों में से एक थे, जिन्हें मैंने जानता था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!