Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं और किसान : PM Modi

मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं और किसान : PM Modi

भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात करते हुए जाति जनगणना को लेकर ‎किया पलटवार

 

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना की मांग कर रही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा ‎कि मेरे ‎लिए सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं और किसान हैं। इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा ‎कि विकसित भारत का संकल्प- 4 अमृत स्तंभों पर टिका है। ये अमृत स्तंभ हैं - हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान। इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। जब तक इन चारों जातियों को उबार नहीं देता हूं तब तक मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूं। बस आप मुझे आशीर्वाद दीजिए। पीएम ने पिछली सरकारों के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब पहले की सरकारें खुद को जनता का माई बाप समझती थी। इस कारण आजादी के अनेक दशकों बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं से वंचित रही। लोग सरकार से पूरी तरह हताश और निराश हो गए थे।

 

पीएम ने कहा ‎कि उस समय सरकारें भी सिर्फ चुनाव और वोट बैंक पर ही ध्यान रखती थी। निराशा की स्थिति को उनकी सरकार ने बदला है। आज देश में जो सरकार है, वह जनता-जनार्दन को ईश्वर का रूप मानने वाली सरकार है। वह सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वे जो ये संकल्प यात्रा लेकर निकले हैं, इसके पीछे उनका मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके अनुभव जानना और जिनको नहीं मिला उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ देना है। इसलिए देश के हर गांव में मोदी के विकास की गारंटी की गाड़ी पहुंचने वाली है।

 

पीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिक्र करते हुए कहा ‎कि यात्रा के 15 दिन हो रहे हैं। हमने इस गाड़ी का नाम रखा था विकास रथ, लेकिन इन 15 दिनों में लोगों ने इसका नाम बदल कर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी रख दिया है। ये जानकर अच्छा लगा कि आपको मोदी पर इतना विश्वास है तो हम भी विश्वास दिलाते हैं कि लोगों को दी हुई सभी गारंटियों को वह पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लाखों लोग विकसित भारत रथों का स्वागत कर रहे हैं, युवा और समाज के हर वर्ग के लोग यात्रा से जुड़ रहे हैं। अब तक 12 हजार से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली यह गाड़ी पहुंच चुकी है और 30 लाख के लगभग लोग इसका फायदा उठा चुके हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!