
स्कूल में मिड डे मील खाने से Food poisoning ,कई बच्चे बीमार होने से मचा हड़कंप ?
स्कूल में बच्चों ने खाए थे कढ़ी और चावल
उज्जैन की महिदपुर तहसील में आने वाले आमडी कटन गांव के प्राइमरी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 2 दर्जन से ज़्यादा बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बाद पेट दर्द,उल्टी और गले में जलन होने के साथ घबराहट की समस्या शुरू हो गई। इसके बाद आनन फानन में बच्चों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि आमडी कटन गांव के प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में कढ़ी और चावल खाने को दिए गए थे। इन्हें खाने के कुछ ही देर बाद एक के बाद एक बच्चों को घबराहट और गले में जलन की शिकायत के साथ ही दस्त लगने की समस्या आना शुरू हो गई। स्कूल में मौजूद स्टाफ ने पहले अपने स्टार पर इन्हें संभालने का प्रयास किया लेकिन जब परेशान बच्चों की संख्या बढ़ने लगी तो इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई और पीड़ित बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं मिड डे मील खाकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए बच्चों के प्रकरण में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर संबंधित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं संबंधित बीआरसी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!