Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
पहले एयरपोर्ट और फाइटर जेट... अब लाशें गिन रही Munir की सेना.....सामने आया दर्द

पहले एयरपोर्ट और फाइटर जेट... अब लाशें गिन रही Munir की सेना.....सामने आया दर्द

इस्लामाबाद। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से मिले जख्मों से पाकिस्तान अब दर्द महसूस कर रहा है। अब पाकिस्तान ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि 9-10 मई को हुई एयर स्ट्राइक में भारी नुकसान हुआ था। एक मीडिया रिपार्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना के हमले में उसके 13 सैनिकों सहित 50 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। पाकिस्तान सरकार और सेना ने कबूल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भोलारी एयरबेस पर भारत के हमले में ही उसके स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ की मौत हुई थी। यूसुफ को मरणोपरांत राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया। इसके अलावा नूर खान, सरगोधा, जैकबाबाद, भोलारी और शोरकोट एयरबेस पर भारत की स्ट्राइक्स में कई अन्य सैनिक घायल हुए थे। गौरतलब है कि भारत सरकार पहले ही दावा कर चुकी थी कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर किए और कई अहम आतंकी ठिकाने को मिटटी में मिला दिया। वहीं, कई रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि नूर खान एयरबेस पर अमेरिकी तकनीशियन भी घायल हुए थे।

यह जानकारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान सामने आई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए सैन्यकर्मियों को सम्मानित किया। तमगा-ए-बसालत मरणोपरांत स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, हवलदार मोहम्मद नवेद, नायक वकार खालिद और लांस नायक दिलावर खान को प्रदान किया गया। वहीं, तमग़ा-ए-जुर्रत नायक अब्दुल रहमान, लांस नायक इकरामुल्लाह और सिपाही अदील अकबर को दिया गया। बात दें कि भारत ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की गई। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!