Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Iran में आसमान से बरस रही आग, लोगों से की बाहर नहीं निकलने की अपील

Iran में आसमान से बरस रही आग, लोगों से की बाहर नहीं निकलने की अपील

सरकारी ऑफिसों में काम के घटाए घंटे, स्कूल, कॉलेज व निजी संस्थान बंद

तेहरान। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में मौसम कब और कैसा हो जाए यह कह नहीं सकते। भारत में जहां कई इलाकों में भारी बारिश तबाही मचा रही है। वहीं, ईरान में आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी के चलते ऑफिस, स्कूल, बैंक आदि में काम के घंटों में कटौती करने के साथ ही रविवार को सभी सरकारी और वाणिज्यिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया। मौसम विभाग के मुताबिक ईरान की राजधानी तेहरान में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा तापमान से लोगों की हेल्थ और बिजली बचाने के लिए रविवार को देशभर में बैंक और सार्वजनिक संस्थान बंद रखे गए। केवल इमरजेंसी और हेल्थ सेवाएं ही चाले रही। भीषण गर्मी से कई प्रांतों में काम के घंटों में कटौती की गई है।

बता दें शुक्रवार से तेहरान में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने लोगों को शाम पांच बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। मीडिया के मुताबिक ईरान का तापमान वैश्विक तापमान की दोगुनी गति से बढ़ रहा है। ईरान के कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। करमानशाह, सेमनान, यज़्द, इस्फहान, लोरेस्तान, कोम, हमादान, सिस्तान और बलूचिस्तान और मरकजी प्रांतों में भीषण गर्मी से निपटने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। लोरेस्टन में सरकारी ऑफिसों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक काम करने को कहा गया है। हमीदान, सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांतों में कार्यालय दो घंटे पहले बंद हो जाएंगे। करमानशाह प्रांत ने पूरी तरह बंद की घोषणा की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!