Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Mbappe की वापसी का इंतजार कर रहे प्रशंसक

Mbappe की वापसी का इंतजार कर रहे प्रशंसक

पेरिस। फ्रांस के प्रशंसक अपने स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे की खेल में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। एमबापे नाक में लगी चोट के बाद से ही मैदान से दूर हैं। वहीं उनके प्रशंसक जानना चाहते हैं कि उनका ये पसंदीदा खिलाड़ी यूरोपीय चैम्पियनशिप से कितने और समय तक बाहर रहेगा। वहीं एमबापे के दो साथी खिलाड़ियों ने कहा है कि एमबापे अब पहले से बेहतर हैं और शीघ्र वापसी करेंगे। जिससे उनके प्रशंसकों को थोड़ी राहत मिली है। एमबापे के दो साथी खिलाड़ियों मिडफील्डर एड्रियन रबियोट ने कहा, ‘‘नाक में फ्रेक्चर दुनिया का अंत नहीं है। किलियन जल्द ही हमारे साथ खेलते हुए दिखेंगे।’’

वहीं विलियम सलीबा ने कहा कि उन्होंने एमबापे से बात की जो अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। फ्रांस के ऑस्ट्रिया के खिलाफ हुए ग्रुप डी मुकाबले में एमबापे प्रतिद्वंदी टीम के डिफेंडर केविन डान्सो से टकरा गये थे जिससे उनकी नाक में फ्रेक्चर हो गया था। फ्रांसीसी प्रशंसकों को उम्मीद है कि एमबापे यूरो 2024 के आगे के हिस्से में खेलेंगे क्योंकि ऑस्ट्रिया पर जीत से फ्रांस के 29 जून से शुरू होने वाले नॉकआउट चरण में पहुंचने की पूरी संभावनाएं हैं।वहीं टीम के एक खिलाड़ी रैबियोट ने कहा कि वह नहीं जानते कि एमबापे कब तक बाहर रहेंगे पर कहा कि उसके बिना मैच में उतरना कठिन रहेगा क्योंकि वह बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने के साथ ही कप्तान भी है। उनके न होने से टीम की संभावनाएं भी प्रभावित होंगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!