Dark Mode
Sushant ‎की आ‎खिरी ‎‎फिल्म ‎दिल बेचारा का सीक्वल बनाने को लेकर भड़के फैंस

Sushant ‎की आ‎खिरी ‎‎फिल्म ‎दिल बेचारा का सीक्वल बनाने को लेकर भड़के फैंस

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन साल से ज्यादा हो गए हैं। हर रोज ही सुशांत को लेकर एक्स पर कुछ न कुछ ट्रेंड और कैंपेन चलता रहता है। इसी बीच मुकेश छाबड़ा ने दिल बेचारा 2 बनाने की बात छेड़ दी है। ये बात सुशांत के फैंस को पसंद नहीं आई है। इससे लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। मुकेश छाबड़ा ने एक्स पर लिखा- दिल बेचारा 2। इसी पर सुशांत के फैंस के धड़ाधड़ कमेंट आने लगे। एक ने लिखा, दिल बेचारा एक इमोशन है, और इसे कभी भी दोबारा नहीं बनाया जा सकता। एक रिक्वेस्ट है, प्लीज सुशांत और हमारे लिए इसे बर्बाद मत करो। एक और फैन ने लिखा है- सुशांत नहीं तो दिल बेचारा भी नहीं।

एक अन्य फैन ने लिखा- सुशांत के बिना इसे कोई नहीं देखने जाएगा, बुरी तरह पिटेगी। गौरतलब है कि दिल बेचारा को सुशांत की मौत के बाद 24 जुलाई 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इसे रिलीज करने के बाद हॉटस्टार क्रैश हो गया था। यह फिल्म जॉन ग्रीन की 2012 में लिखी किताब द फॉल्ट इन अवर स्टार्स पर आधारित थी। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.8/10 रेटिंग मिली थी। सुशांत की इस आखिरी फिल्म दिल बेचारा को 24 घंटे के अंदर 95 मिलियन व्यूज मिल गए थे, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड था। फिल्म के ट्रेलर ने भी रिकॉर्ड बनाया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!