Dark Mode
विश्वकप का हर मैच अहम पर ऑस्ट्रेलिया को हराने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : Mandhana

विश्वकप का हर मैच अहम पर ऑस्ट्रेलिया को हराने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : Mandhana

दुबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा है कि टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के लिए सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श्नन करना होगा। मंधाना के अनुसार उनकी टीम को लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना है पर ये आसान नहीं रहेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक तीन बार टी20 विश्व कप जीता है। साल 2020 में उसने फाइनल में भारत को हराया था। वहीं साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराया था। इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 13 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को खेलेगी। वहीं उसका दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से होगा। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के पहले मैच से पहले कहा, ‘विश्व कप का हर मैच महत्वपूर्ण होता है और सभी में सौ फीसदी देना होगा। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी काफी अच्छी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो कोई गलती की ही नहीं जा सकती। ’ उन्होंने कहा, ‘हमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वह एक काफी अच्छी टीम है और उसे हराना बड़ी चुनौती है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा जुनून से भरा होता है। भारत-पाक मुकाबला छह अक्टूबर को होगा। मंधाना ने कहा, ‘भारत और पाक के मुकाबले में दोनों टीमों के समर्थकों में जुनून रहता है। वहीं ऐसा खिलाड़ी भी इससे कुछ हद तक प्रभावित होते हैं जिससे ये रोमांचक हो जाता है। ’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए विश्व कप का हर मैच महत्वपूर्ण है और हम सभी में अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे।’

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!