Dark Mode
  • Sunday, 22 December 2024
Energy Minister Shri Tomar ने सुनी आमजन की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

Energy Minister Shri Tomar ने सुनी आमजन की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

आमजन की समस्याओं के निराकरण और योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जनसुनवाई आयोजित

ग्वालिय/ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आमजन को सरकार की जनहितेषी योजनाओं का लाभ तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी उनके घर के नजदीक ही हो इसी उद्देश्य से प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय पर जनसुनवाई एवं समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्रीय कार्यालय 4 तानसेन नगर में आयोजित जनसुनवाई में गोसपुरा, तानसेन नगर, रमटापुरा, नूरगंज, सेवा नगर, गंज किलागेट आदि क्षेत्र के लगभग 300 लोगो की जनसुनवाई कर शासन की विभिन्न योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आपका सेवक आपकी सेवा हमेशा करता रहेगा। आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए यह शिविर क्षेत्रीय कार्यालय पर लगाया गया है इसके बाद यह जनसुनवाई वार्ड स्तर पर भी की जाएगी ।


ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिविर में आने वाले नागरिकों के लिए कुर्सियों पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की। सभी हितग्राहियों को कुर्सी पर बैठाकर बारी बारी से उनके पास जाकर उनकी समस्या सुनकर वहीं निराकरण किया तथा कुछ समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी समस्या शिविर के माध्यम से आ रही है उनका निराकरण शीघ्र कर मुझे अवगत करायें।इस अवसर पर सर्वश्री योगेंद्र तोमर, मनमोहन पाठक बृजमोहन शर्मा, दिनेश सिकरवार, हरी बाबू शिवहरे, केके कुशवाह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

हितग्राहियो को मिला जनसमस्या निवारण शिवर का लाभ

आम जनता की सुविधा के लिए लगाई गई जनसुनवाई में हितग्राहियों के वृद्धा व विधवा पेंशन, कामकाजी महिला, हाथठेला, राशन चालू करने के लिए, मजदूरी कार्ड, समग्र आई डी बनने के लिए, विद्युत, आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के 300 से अधिक आवेदन आये। अधिकारियों द्वारा शिविर में आये आवेदनों का मौके पर ही सत्यापन कर, पात्र हितग्राहियों को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!