Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
घरेलू क्रिकेट से वापसी में सहायता मिली : Varun

घरेलू क्रिकेट से वापसी में सहायता मिली : Varun

गकेबरहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी वापसी का श्रेय घरेलू क्रिकेट और मुख्य कोच गौतम गंभीर को दिया है। वरुण के अनुसार घरेलू क्रिकेट में किये प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें ये जगह मिली है। वरुण ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इस क्रिकेटर ने कहा, ‘निश्चित रूप से पिछले तीन साल काफी कठिन रहे। मैंने इस बीच अधिक से अधिक क्रिकेट खेली। मैंने घरेलू लीग में भी खेलना शुरू किया और इससे निश्चित तौर पर मुझे अपना खेल समझने में सहायता मिली। वह इस साल आईपीएल चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में भी शामिल थे।

राष्ट्रीय टीम में वापसी के संदर्भ में वरुण ने कहा कि इसमें गंभीर की भूमिका अहम रही। उन्होंने कहा, ‘हां हम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेल रहे थे और वह टीम के कोच थे। हमने निश्चित तौर पर काफी बातचीत की और उन्होंने मेरी भूमिका को लेकर काफी स्पष्टता प्रदान की। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं 30-40 रन भी लुटा देता हूं तो कोई बात नहीं। आपको केवल विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करना है और टीम में आपकी भूमिका यही है। इस तरह की स्पष्टता से मुझे निश्चित तौर पर वापसी करने में मदद मिली।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!