Dark Mode
  • Wednesday, 30 October 2024
डॉक्टर्स चिकित्सालय की आत्मा हैं: Deputy Chief Minister Shri Shukla

डॉक्टर्स चिकित्सालय की आत्मा हैं: Deputy Chief Minister Shri Shukla

"मेडेक्स अचीवर्स-2024" अवार्ड कार्यक्रम में हुए शामिल

 

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को चिन्हित करना और उन्हें सम्मानित करना, संपूर्ण समाज को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रेरित करता है। यह हमारे समाज की गौरवशाली परंपरा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स चिकित्सकीय सेवाओं की आत्मा हैं। अधोसंरचना विकास के साथ चिकित्सकों का समर्पण, सेवाभावना और कर्मठता ही स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करती है। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल होटल रेडिसन भोपाल में निजी संस्थान पत्रिका समूह के "मेडेक्स अचीवर्स-2024" अवार्ड कार्यक्रम में शामिल हुए।

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश में मनोबल की कमी नहीं हैं। जिस प्रकार हम ऊर्जा में, कृषि में और स्वच्छता क्षेत्र में अग्रणी हैं, उसी प्रकार सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश को शीर्ष में ले जाने के लिए संकल्पित हैं। हमारा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश मेडिकल सेवाओं के प्रदाय का हब बने। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने चिकित्सा क्षेत्र की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 डॉक्टर्स को सम्मानित किया। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह सहित पत्रिका समूह के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!