Dark Mode
Dharmendra के डूबते कैरियर को....नई अभिनेत्री ने बचाया था

Dharmendra के डूबते कैरियर को....नई अभिनेत्री ने बचाया था

मुंबई। 80 के दशक में जब धर्मेंद्र लगातार फ्लॉफ फिल्म दे रहे थे, तब कॉमेडी फिल्म नौकर बीवी का ने उनकी डूबती नईया को पार लगाया था। फिल्म के जरिए धर्मेंद्र ने फिर से अपनी चमक वापस पाई थी। उनके करियर के लिए अनिता काफी लकी साबित हुई थीं। कहा जाता है कि यह वहीं फिल्म जब धर्मेंद्र का नाम न्यू कमर अभिनेत्री अनीता राज संग जोड़ा गया था। शादीशुदा होते हुए धर्मेंद्र अनिता को डेट करने लगे थे। इसके साथ ही वह डायरेक्टर्स से उनके लिए सिफारिश भी करने लगे थे। रिपोर्ट के अनुसार, नौकर बीवी का धर्मेंद्र और अनीता राज की साथ में पहली फिल्म थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र और अनीता राज के अफेयर की खबरें सामने आई थीं। 1986 में करिश्मा कुदरत का धर्मेंद्र के साथ अनिता की आखिरी फिल्म थी।

फिल्म में दो लीड हीरोइन थी। हालांकि फिल्म में रीना रॉय को कम टाइम स्पेस मिला था। वहीं नई नवेली होने के बाद भी अनिता राज को रीना से ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिला था। फिल्म जब रिलीज हुई रीना से हीं ज्यादा लोगों ने अनिता को पसंद किया। कुल मिलाकर फिल्म में रीना रॉय पर अनिता भारी पड़ी थीं। बता दें कि डायरेक्टर राजकुमार कोहली संग रीना रॉय की दूसरी फिल्म थी। इससे पहले रीना ने फिल्म कोहली की ब्लॉबस्टर फिल्म नागिन में काम किया था। नौकर बीवी का रीना रॉय के करियर के आखिरी फिल्म थी। फिल्म के बाद रीना ने शादी कर फिल्में करना छोड़ दी थीं। रिपोर्ट के अनुसार, अनिता इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थीं। उनसे पहले फिल्म को जयाप्रदा को ऑफर किया गया था। हालांकि जया पहले से ही अन्य प्रोजेक्ट में बिजी थीं इसलिए उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!