Dark Mode
  • Monday, 23 December 2024
Delhi : वायु प्रदूषण से हुआ सांस लेना मु‎श्किल

Delhi : वायु प्रदूषण से हुआ सांस लेना मु‎श्किल

नई दिल्ली। स्मॉग के साथ हल्का कोहरा और ठंड बढ़ने के कारण दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण ने ग‎ति पकड़ ली है। दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। एनसीआर के भी प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी की रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, आने वाले तीन दिन तक प्रदूषण से खास राहत नहीं मिलेगी और साथ ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर बनी रहेगी। सीपीसीबी ने आपनी जारी की गई रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली का एयर इंडेक्स 401 रिकॉर्ड किया गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी का है। प्रदूषण की वजह से लोगों को सास लेने में असु‎‎विधा हो रही है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

दिल्ली के नेहरू नगर, जहांगीरपुरी, पंजाबी बाग, बवाना व आरके पुरम सबसे अधिक प्रदूषित रहे। वहीं नेहरू नगर में एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी के नजदीक 450 पहुंच रहा है। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 390, गाजियाबाद 378, ग्रेटर नोएडा 338 व नोएडा का एयर इंडेक्स 360 दर्ज किया गया। इस के कारण एनसीआर के इन सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। गुरुग्राम में भी एक्यूआई 297 रहा। जहां अन्य इलाकों की अपेक्षा प्रदूषण कम रहा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!