
Deepika-Shoaib ने बेटे का मनाया पहला बर्थडे
सेलिब्रेशन कपल ने ब्लॉग के जरिए फैंस को दिखाया
मुंबई। हाल ही में टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे रूहान का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। बेटे के बर्थडे की पार्टी का सेलिब्रेशन कपल ने ब्लॉग के जरिए फैंस को दिखाया। बर्थडे पर परिवारवालों ने जहां एक तरफ खूब मस्ती की, तो वहीं दूसरी तरफ दीपिका की सास ने उन पर खूब प्यार लुटाया। अपने लेटेस्ट ब्लॉग में शोएब और दीपिका ने रुहान के जन्म के बाद उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन दोनों की मां ने भी मिलकर उनकी मदद की। दीपिका ने कहा कि, जैसे कि मैं इस जेनरेशन की मां हूं, तो मैं रुहान की कुछ खास तरीके से परवरिश करना चाहती थी। इसमें मेरी सास ने कभी भी मुझ पर ये कहकर दबाव नहीं डाला कि हम हमेशा ऐसा ही करते आए हैं, इसलिए तुम्हें भी वैसा ही करना चाहिए, जो कई घरों में होता है। दीपिका कक्कड़ ने कहा कि, कई मदर्स के लिए दूसरों को ये समझाना एक चुनौती है कि वे पहले के तरीकों को फॉलो नहीं करना चाहती हैं। हमें बस एक बार अम्मी को बातें समझानी थीं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, हां, अम्मी और यहां तक कि मेरी मां भी कहती थीं, हम इसे इसी तरह से करते थे, लेकिन अंतर सिर्फ नए तरीकों को समझने में था। जब वह समझ जाती थी, तो हमारे लिए भी काफी आसान हो जाता था।
दीपिका ने व्लॉग के आखिर में कहा, उदाहरण के लिए, मैंने रुहान को शुरुआत में चीनी, नमक या यहां तक कि पानी नहीं देने का फैसला किया। तो अम्मी ने मुझसे पूछा कि मैं उसे पानी क्यों नहीं दे रही हूं। मैंने कभी भी उसकी तेल से मालिश नहीं की, लेकिन जब मैंने अम्मी को समझाया कि मैंने ऐसा न करने का फैसला क्यों किया तो उन्हें समझ आ गया। उन्होंने कभी भी मेरी चीजों को लेकर शिकायत नहीं की। इसलिए, मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे समझा। दीपिका की तारीफ में सास ने भी खूब सारी बातें कही और अपनी बहू को प्यार से गले लगा लिया। वहीं शोएब इब्राहिम ने भी दीपिका से सहमति जताते हुए कहा कि पहले मां अक्सर अपने बच्चों को दाल का पानी पीने के लिए देती थीं, लेकिन आजकल डॉक्टर ऐसी आदत न डालने की सलाह देते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समय बदल गया है और उनका परिवार इन चीजों को बहुत समझता है। इसी के साथ दीपिका ने हमेशा साथ रहने के लिए अपनी मां को भी धन्यवाद दिया और कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी मां उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम थीं। उन्होंने रुहान की इतनी अच्छी देखभाल करने और उनके लिए मौजूद रहने के लिए अपनी मां की तारीफ की। बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं। कपल ने शादी के पांच साल के बाद 21 जून, 2023 को अपने नन्हे प्रिंस रूहान का वेलकम किया था। ये जोड़ी अपने बेटे संग प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!