Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
2 बच्‍चों के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी Father को बेटियों ने पकड़वाया

2 बच्‍चों के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी Father को बेटियों ने पकड़वाया

  • सोशल मीडिया पर हो रही दोनों की तारीफ

वॉशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाले एक शख्‍स जिसने 2 बच्‍चों के साथ दुष्‍कर्म किया। पुल‍िस से बचने के ल‍िए भागता रहा। यहां तक क‍ि शख्स पर ‘अमेरिकाज मोस्ट वांटेड सीरीज भी बनी। पुल‍िस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थीं, लेकिन 451 दिन बाद वह तब पकड़ा गया जब बेटियां उसके पीछे पड़ीं। अब उनकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेर‍िका के रहने वाले 51 साल के डेवी अलबरन पर दो बच्‍चों के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा। पुल‍िस ने छापा मारा तब आरोपी अलबरन वहां से भाग न‍िकला। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने भगौड़ा घोषित कर दिया गया। कई राज्‍यों की पुल‍िस टीमें उसकी तलाश कर रही थीं। तभी बेटियों को लगा क‍ि पिता ने गलत क‍िया है और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। इसके बाद दोनों बेटियों ने अलबरन ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी। एना ने फेसबुक और ट‍िकटॉक पर ल‍िखा, मेरे पिता ने दो बच्‍चों के साथ गलत हरकत की है। वह भाग रहे है और पुल‍िस उसकी तलाश कर रही है। अगर आपको कहीं भी दिखे तब तुरंत पुल‍िस को सूचित करें। हमें भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। आप सभी अपने प्रोफाइल पर भी उसकी फोटो शेयर करें, ताक‍ि जल्‍द से जल्‍द पकड़ा जा सके। दोनों ने बिलबोर्ड लगाए, रिश्तेदारों को भी इस काम में मदद करने को कहा। यहां तक कि बेटियों ने अपने पिता को दिसंबर 2022 में अमेरिका के मोस्ट वांटेड में भी प्रदर्शित किया।

बेटियों की मुह‍िम रंग लाई और 451 दिनों बाद लोगों की सूचना पर पुल‍िस ने फ्लोरिडा के लेकलैंड से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। वह एक शेड में छिपा हुआ था। 30 साल की एना ने कहा, हम चाहते हैं क‍ि कोई भी इसतरह का आदमी को न बचाए। ग‍िरफ्तारी के बाद बेटियां इतनी खुश हुईं क‍ि उन्‍होंने जश्न मनाया। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वे शैंपेन की बोतल छिड़कते हुए दिख रही हैं। चिल्‍लाते हुए कह रही हैं क‍ि हमने यह कर ल‍िया दोस्‍तों… मेरा पिता जेल में है। आप सबका धन्‍यवाद। क्‍योंकि अगर आप नहीं होते तो वह कभी जेल नहीं जा पाता। पुल‍िस के साथ पूरे शहर ने उन दोनों की तारीफ की। पोल्क काउंटी के शेरिफ ग्रैडी जुड ने कहा, जब अलबरन लेकलैंड पहुंचा, तभी वहां के लोगों ने हमें बता दिया। हम जान चुके थे कि यह आदमी कहां है। इसके बाद छापेमारी कर दबोच ल‍िया। दोनों बेटियों ने जो हमारी मदद की, उसका कोई जवाब नहीं। हम उन्‍हें सम्‍मानित करने वाले हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!