Dark Mode

14 साल बाद नए बने Stadium में खेल जाएगा India-Afghanistan के बीच Cricket Match 

नए Stadium का रोमांच !!

14 साल बाद ग्वालियर में Cricket Match की संभावना

 

नवनिर्मित Stadium में खेला जाएगा Cricket Match 

India Afghanistan मैच को लेकर देखा जा रहा उत्साह   

14 साल इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच ग्वालियर के नए बने शंकरपुर स्टेडियम में कराए जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब बस BCCI के निरीक्षण की औपचारिकता बाकी है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। आपको बात दें कि 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था। 

 

 

 

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!