Dark Mode
  • Wednesday, 11 September 2024

MP के CM ने बताया कार्यकर्ता और जनता की जीत, कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर 

 

3 राज्यों में मिली भारी जीत के बाद भाजपा बहुत उत्साहित नजर आ रही है। इधर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं...बीजेपी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का मिशन है...और उस मिशन में हम सब लगे हुए हैं...पीएम मोदी के साथ काम करने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य है...

पीएम मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, समृद्धशाली और शक्तशाली राष्ट्र बना है...और हम राष्ट्र निर्माण के उपकरण है...उन्होंने कहा दुनिया में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा...और शाश्वत शांति का दिग्दर्शन भारत दुनिया को कराएगा...शिवराज ने कहा मैं मध्य प्रदेश की जनता का आभारी हूं...इस चुनाव में भरपूर्ण प्यार उनका मिला...अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला है...मेरे भाइयों ,लाड़ली बहनों, भांजे भांजियों ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है...और एक परिवार के सदस्य के नाते हम उनका काम करते रहेंगे...शिवराज ने कहा मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं...पार्टी ने जब जो काम दिया ...उसको मैंने ईमानदारी ,प्रमाणिकता और समर्थ के अनुसार हमेशा झोंक के काम किया...उन्होंने कहा मैं न पहले मुख्य मंत्री पद का दावेदार था...और न अब दावेदार हूं... मैं पार्टी के कार्यकर्ता के नाते पार्टी जो भी काम देगी उस काम को पूरी प्रमाणिकता , समर्पण , ईमानदारी और क्षमता के अनुसार करता रहूंगा...पीएम मोदी हमारे नेता हैं...उनके साथ काम करने का हमने सदैव आनंद और गर्व का अनुभव किया है...

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!