शादी में Brother ने नहीं बुलाया बहन को, कारण जान बहन के पैरों तले जमीन खिसकी
सैन फ्रांसिस्को। एक भाई ने अपनी होने वाली पत्नी के कहने पर अपनी बहन को शादी में नहीं बुलाया। हालांकि बाद में खुद बहन ने ही इसका खुलासा किया कि उसके भाई ने किस वजह से उसे नहीं बुलाया। लड़की को उसके भाई की बेरुखी का कारण पता चला, तो उसके होश उड़ गए। उसे ऐसा लगा जैसे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई हो! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक पर इस लड़की ने अपने अनुभव के बारे में लिखा और बताया कि शादी में क्यों नहीं बुलाया। दरअसल उसके कजिन भाई की शादी होने वाली थी। शादी में परिवार के सभी लोग आमंत्रित थे, पर उसे नहीं बुलाया गया था। शादी से पहले, भाई की होने वाली पत्नी से उसकी किसी बात पर बहस हो गई। बात-बात में पत्नी ने इस बात का खुलासा कर दिया कि उसे लड़की के अतीत के बारे में पता है, और वो परिवार को सबकुछ बता देगी। दरअसल, लड़की का पहले सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर अकाउंट था जिसपर वो आपत्तिजनक वीडियोज और फोटोज पोस्ट किया करती थी और उससे पैसे कमाती थी। उसका कहना है कि ऐसा वो इसलिए करती थी जिससे अपने घर के डिपॉजिट के लिए पैसे जुटा सके।
उस लड़की को लगा था कि परिवार के लोगों को अकाउंट का नहीं पता होगा। पर जब उसने अपनी भाभी से अकाउंट के बारे में सुना तो उसके होश उड़ गए। वो ये काम नहीं करती थी, पर जब उसने अपने पुराने अकाउंट के फॉलोअर्स में दोबारा जाकर देखा, तो लिस्ट में उसे उसका भाई भी नजर आ गया जो दूसरे अकाउंट से उसका फॉलोअर बना था। ये बात जानकर लड़की दंग रह गई। तब जाकर वो इस बात को समझ पाई कि शादी में उसकी भाभी के ही कहने पर उसके भाई ने उसे न्योता नहीं दिया होगा। लड़की ने फेसबुक पर इस पोस्ट को लिखकर अपने अनुभव के बारे में बताया। उसने कहा कि अब उसे उसके भाई से भी नफरत हो गई है। कई लोगों ने कमेंट कर उसकी आलोचना की, जबकि बहुत से लोगों ने उससे प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि उसकी इसमें कोई गलती नहीं थी। लड़की का कहना है कि वो इस पूरी स्थिति में उसकी निजता का उल्लंघन महसूस कर रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!