Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Pakistan में चलती है ‎हिंदू महिलाओं की ‎दिलेरी, दौलत के साथ नाम भी कमाया

Pakistan में चलती है ‎हिंदू महिलाओं की ‎दिलेरी, दौलत के साथ नाम भी कमाया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के हालात ‎किसी से छुपे नहीं हैं। ऐसे में जिस जगह पर हिंदू होना ही प्रताड़ना की गारंटी है, वहां पर अगर कोई महिला नाम और शोहरत कमाती है, तो ये बहुत बड़ी बात है। पा‎‎किस्तान में ऐसी ही दो म‎हिलाएं हैं, ‎जिन्होंने नाम के साथ भरपूर दौलत कमाई और अपनी ‎दिलेरी के ‎लिए जानी जाती हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति बेहद खराब होने के बावजूद इन दोनों म‎हिलओं ने अपना आला मुकाम हासिल किया है। इनमें से एक तो राजनीति में रहकर नाम और पैसा दोनों ही कमा रही हैं। वहीं दूसरी महिला फिल्म इंडस्ट्री में झंडे गाड़ चुकी है। इनका नाम हिंदू होने के बाद भी पाकिस्तान में इज्ज़त से लिया जाता है। हिंदुओं को पाकिस्तान में समान अवसर नहीं मिलते हैं, बावजूद इसके संगीता उर्फ परवीन रिज़वी की गिनती यहां की अमीर शख्सियतों में होती है। उनका जन्म आज़ादी के साल यानि 1947 में कराची में हुआ था।

उन्होंने 1969 से ही पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्हें अपने हिंदू नाम की वजह से शुरू में परेशानी हुई, जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को परवीन रिज़वी का नाम दे दिया। आज वे मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं। वे पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सीरियल्स से लेकर बड़े बजट की फिल्मों तक का हिस्सा रहीं और इससे बेशुमार दौलत कमाई। ऐसी ही एक अन्य हिंदू महिला का नाम भी आता है, ‎जिनकी ‎गिनती पाकिस्तान के अमीर लोगों में होती है। रीता ईश्वर नाम की इस म‎हिला का जन्म 16 मार्च, 1981 को हुआ था। रीता पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सांसद भी हैं और साल 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य रहीं। रीता मुस्लिम लीग (एफ) पार्टी से ताल्लुकात रखती हैं और उनका पाकिस्तान में अच्छा दबदबा भी है। जानकारी के अनुसार उनकी कमाई भी हर साल करोड़ों में होती है। बता दें ‎कि पा‎किस्तान में वे सबसे दौलतमंद राजनेताओं में गिनी जाती हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!