Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
पेरिस ओलंपिक में Balaji के साथ उतरेंगे बोपन्ना

पेरिस ओलंपिक में Balaji के साथ उतरेंगे बोपन्ना

एआईटीए को दी जानकारी

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहित बोपन्ना आगामी पेरिस ओलंपिक में एन श्रीराम बालाजी के साथ उतरेंगे। बोपन्ना को शीर्ष दस खिलाड़ियों में होने के कारण स्वयं ही अपना जोड़ीदार तय करने आधिकार मिला है। उन्होंने बालाजी को अपना जोड़ीदार बनाने की जानकारी भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) को भी दे दी है। चौथी वरीयता प्राप्त बोपन्ना ने फैंच ओपन में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बालाजी को अपना जोड़ीदार बनाया है हालांकि विश्व रैंकिंग में 52वें नंबर के साथ दूसरे नंबर के युगल खिलाड़ी युकी भांबरी भी दावेदारी में थे। बोपन्ना ने कहा, ‘‘मैंने एआईटीए को एक ईमेल भेजा है।’’ साथ ही कहा कि अब राष्ट्रीय महासंघ से जवाब मिलने के बाद ही वहा कोई बात कहेंगे। वहीं एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर ने कहा कि उन्हें पेरिस ओलंपिक में 84 वीं रैंकिंग वाले बालाजी के साथ बोपन्ना के खेलने पर कोई आपत्ति नहीं है।

धूपर ने कहा, ‘‘बोपन्ना ने हमें लिखा है कि वह बालाजी के साथ खेलना चाहता है। बालाजी एक अच्छा खिलाड़ी है। उसने पाकिस्तान में भी अच्छा खेला है और मौकों का फायदा उठाया है। उसने फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बालाजी अच्छी सर्विस करने वाला खिलाड़ी है। अगर बोपन्ना उसके साथ खेलना चाहता है तो हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंच ओपन के समापन के बाद आईटीएफ को अंतिम सूची प्रकाशित करने दें। हम चयन समिति की बैठक करेंगे और बोपन्ना के फैसले को पैनल को बताएंगे जो अंतिम फैसला लेगा।’’ चयन समिति का नेतृत्व पूर्व डेविस कप खिलाड़ी नंदन बाल कर रहे हैं जिन्होंने यह भी संकेत दिया कि वे बोपन्ना का समर्थन करेंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!