Dark Mode
  • Tuesday, 17 September 2024
बॉडी बिल्डिंग चैंपियन Mathews की 19 की उम्र में मौत.......स्टेरॉयड्स पर छिड़ी बहस

बॉडी बिल्डिंग चैंपियन Mathews की 19 की उम्र में मौत.......स्टेरॉयड्स पर छिड़ी बहस

ब्राजीलिया। कभी मोटापे और ओवरवेट की मार से जूझ रहे थे, फिर कुछ ही सालों में लोहे जैसी बॉडी बनाकर मैथ्यूज पावलक ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। ब्राजील के पावलक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के चैंपियन माने जाते थे। महज, 19 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से पावलक की मौत घर में हो गई। इस घटना से दुनियाभर के बॉडी बिल्डिंग कम्युनिटी को बड़ा सदमा लगा है। वहीं, बिना साइड इफेक्ट जाने स्टेरॉयड जैसी दवाओं की उपयोग पर फिर से बहस शुरू हो गई है। पावलक की उम्र मौत के समय महज 19 साल थी। दो साल पहले पावलक ने 15 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उनके बॉडी का ट्रांजिशन दिख रहा है। इसमें वह दिखा रहे हैं कि कैसे उनकी जूनून के सामने उनके मोटापे ने घुटने टेक दिए हैं।

पावलक ने लिखा था, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका सपना कितना कठिन या असंभव है, अगर आप वास्तव में इसे चाहते हैं,तब आप वहां पहुंच जाएंगे। कई लोगों ने तब मोटापा कम करने और बॉडी बिल्डिंग के लिए दवाओं का उपयोग किया था। लोगों का कहना है कि उसके मौत के पीछे स्टेरॉयड्स की भी रोल हो सकता है। इस प्रकार के कमेंट्स देखकर पावलक के एक फैन ने लोगों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा, ‘आखिर कुछ लोग उस शख्स के बारे में ऐसे कैसे बात कर सकते हैं, जो अपनी बचाव के लिए या फिर अपनी बात रखने के अब है ही नहीं…’ पावलक की मौत पर उनके पूर्व ट्रेनर लुकास शेगाटी ने भी दुःख व्यक्त किया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!