Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
भारतवंशी शैलेश Shailesh Jejurikar एंड गैंबल के नए सीईओ नियुक्त

भारतवंशी शैलेश Shailesh Jejurikar एंड गैंबल के नए सीईओ नियुक्त

1 जनवरी 2026 से संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख उपभोक्ता वस्त्र कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) ने भारतीय मूल के शैलेश जेजुरिकर को अपना अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वे 1 जनवरी 2026 से इस बहुराष्ट्रीय कंपनी का नेतृत्व संभालेंगे। शैलेश जेजुरिकर 1989 में पीएंडजी में सहायक ब्रांड प्रबंधक के रूप में शामिल हुए थे और तब से कंपनी के साथ जुड़े हैं। अब वे वर्तमान सीईओ जॉन मोलर की जगह लेंगे। पीएंडजी एक अग्रणी एफएमसीजी कंपनी है जो भारत में एरियल, टाइड, व्हिस्पर, ओले, जिलेट, अम्बिपुर, पैम्पर्स, पैंटीन, ओरल-बी, हेड एंड शोल्डर्स और विक्स जैसे प्रसिद्ध ब्रांड के लिए जानी जाती है। कंपनी के मुख्यालय सिनसिनाटी, ओहियो में स्थित हैं।

शैलेश के नेतृत्व में पीएंडजी भविष्य में भी अपने उपभोक्ता केंद्रित उत्पादों के जरिए वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाएगी। निदेशक मंडल ने अक्टूबर 2025 में होने वाली वार्षिक शेयरधारक बैठक में उन्हें निदेशक के रूप में चुने जाने के लिए भी नामित किया है। भारत के कई दूसरे नामी उद्योगपति और अधिकारी भी वैश्विक स्तर पर शीर्ष पदों पर काबिज हैं। मुरादाबाद के सबीह खान को हाल ही में एप्पल के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया है। वहीं, सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन हैं, जबकि सुंदर पिचाई गूगल और अल्फाबेट के सीईओ हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!