Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
Shraddha Kapoor के करियर में नए अध्याय की शुरुआत

Shraddha Kapoor के करियर में नए अध्याय की शुरुआत

मुंबई। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर राइटर-डायरेक्टर राहुल मोदी के साथ बॉन्डिंग खूब चर्चा में रहती है। फैंस को एक्ट्रेस ने हाल ही एक और खुशखबरी दी है। श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह राहुल मोदी की अगली फिल्म का हिस्सा हैं और इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। श्रद्धा के मुताबिक, फिल्म का आधिकारिक एलान बहुत जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब वह अपने किरदारों और फिल्मों की स्क्रिप्ट को चुनने में अधिक सोच-समझकर कदम उठा रही हैं, ताकि हर प्रोजेक्ट उनके करियर में नया मूल्य जोड़ सके। श्रद्धा ने खुलासा किया कि राहुल मोदी की यह फिल्म स्टार्टअप कल्चर और आधुनिक युवाओं की तेज रफ्तार वाली ‘असल लाइफस्टाइल’ को दर्शाएगी। यह कहानी उनके लिए ताज़गी भरी और चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसमें उनका कैरेक्टर पहले से अलग और अधिक लेयर्ड नजर आएगा।

एक्टिंग के साथ-साथ श्रद्धा अब प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। वह सुपर फैट स्टूडियो के साथ मिलकर दो फिल्मों को को-प्रोड्यूस करेंगी। इनमें से एक फिल्म 26/11 के दौरान शहीद हुए बहादुर पुलिस अधिकारी विजय सालास्कर की जिंदगी पर आधारित होगी, जिसका निर्देशन अकीव अली करेंगे। दूसरी फिल्म एक हल्की-फुल्की फैमिली कॉमेडी होगी, जिसमें अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही श्रद्धा बॉलीवुड के बाहर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। वह डिज्नी की आने वाली एनिमेटेड फिल्म ‘झोटोपिया 2’ के हिंदी संस्करण में जूडी हॉप्स को अपनी आवाज देंगी। 28 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए वह बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि जूडी उनका बचपन से पसंदीदा किरदार रहा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!