Dark Mode
धूप में निकलते ही हो जाती है कमजोरी, Husband से लेने पड़ती है ऊर्जा

धूप में निकलते ही हो जाती है कमजोरी, Husband से लेने पड़ती है ऊर्जा

खुद को वैम्पायर मानती है महिला, खून की जगह पीती है सॉस

वाशिंगटन। क्या आपने कभी वैम्पायर से मिलने की सोची है? अगर नहीं तो आइए हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताते हैं जो खुद को वैम्पायर मानती है। यह महिला हेली है जो अमेरिका में रहती है जो अपनी अजीबोगरीब जीवनशैली को लेकर चर्चा में रहती हैं। हेली का दावा है कि वह असल में वैम्पायर हैं और इसका असर उसकी शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ रहा है। हेली ने बताया कि जब वह धूप में बाहर जाती हैं, तो उन्हें कमजोरी महसूस होती है और उनकी त्वचा जलने लगती है, जिससे उन्हें शक्ति की जरुरत होती है। ऐसी स्थिति में वह अपने पति से ऊर्जा लेती है। वह फर्क इतना है कि वह किसी का खून नहीं पीती, लेकिन खून के रंग का सॉस उसे पसंद है। हेली और उनके पति जीन की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एक यूट्यूब चैनल ने हेली की कहानी को साझा किया है। चैनल में बताया गया है कि हेली और उसके पति जीन करीब दो साल से साथ रह रहे हैं और जीन को शुरू से ही हेली की वैम्पायर जैसी लाइफस्टाइल के बारे में पता था। जीन का कहना है कि जब वह और हेली एक-दूसरे के करीब आए, तो उसे यह एहसास हुआ कि हेली पॉपुलैरिटी के लिए वैम्पायर का किरदार नहीं निभा रही हैं, बल्कि वह उसका असली जीवन और हकीकत है। वह पूरी तरह से इस जीवनशैली को अपनाए हुए हैं।

हेली का कहना है कि दिन में बाहर निकलने पर उसकी ऊर्जा खत्म हो जाती है, और ऐसे में उसे अपने पति से ऊर्जा लेने की जरुरत होती है। हेली और जीन का रिश्ता अलग होने के बावजूद भी मजबूत है। जीन ने बताया कि जब उसने हेली से शादी की थी तो उसके दोस्तों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था। दोस्तों का कहना था कि हेली एक अजीबोगरीब महिला यानी वैम्पायर हैं और वह धर्म पर हमला कर रही हैं। इसके बाद जीन को लोगों से कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ा, जिससे उसे और हेली को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हेली के नुकीले दांत और अजीबोगरीब पहचान के कारण वह अब अपने शहर में असहज महसूस करने लगी हैं। लोग उसे घूरते हैं और परेशान करते हैं, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है। हेली और जीन की कहानी से पता चलता है कि कभी-कभी किसी इंसान की अलग बनावट या पहचान समाज के लिए मुश्किलें खड़ी कर देती है, लेकिन यह भी साबित करती है कि प्यार और समर्थन से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!