Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
नए साल 2026 के स्वागत जश्न के बीच Baba Vanga की भविष्यवाणियों की भी चर्चाएं

नए साल 2026 के स्वागत जश्न के बीच Baba Vanga की भविष्यवाणियों की भी चर्चाएं

-वैश्विक संघर्ष से लेकर एआई तक से पूरी दुनिया में उथल-पुथल के किए दावे

लंदन। नया साल 2026 का स्वागत करने को पूरी दुनिया तैयार है। इसी बीच एक बार फिर बुल्गारिया की चर्चित बाबा वेंगा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया और सोशल मीडिया पर उनके नाम से जुड़ी भविष्यवाणियां वायरल हो रही हैं। वेंगलिया पांडेवा गुश्तेरोवा, जिन्हें ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ भी कहा जाता है का निधन 1996 में हो चुका है, लेकिन उनके कथित दावों को आज भी वैश्विक घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का कोई आधिकारिक लिखित रिकॉर्ड मौजूद नहीं है, फिर भी अनुयायियों और कई रिपोर्ट्स के आधार पर 2026 को लेकर कई चौंकाने वाले दावे सामने आए हैं। इन दावों में सबसे डरावना संकेत एक बड़े वैश्विक संघर्ष को लेकर है। कहा जाता है कि 2026 में अमेरिका, रूस और चीन जैसी महाशक्तियों के बीच तनाव खतरनाक स्तर तक होगा। ताइवान विवाद, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी देशों व पूर्वी गुटों के बीच बढ़ती टकराव की स्थिति को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। दावा है कि यह संघर्ष सीमित न रहकर लंबे समय तक चलने वाली वैश्विक अस्थिरता का रूप ले सकता है, जिसका असर कई देशों पर पड़ेगा। भू-राजनीति के लिहाज से 2026 को बदलाव का साल बताया जाता है। कथित भविष्यवाणियों के मुताबिक वैश्विक शक्ति संतुलन पश्चिम से खिसककर एशिया की ओर बढ़ सकता है। विशेष रूप से चीन के राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव में तेज़ बढ़ोतरी की बात कही जा रही है, जिससे अमेरिका और यूरोपीय देशों की चुनौती बढ़ सकती है। यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय नीतियों और वैश्विक नेतृत्व की दिशा को पूरी तरह बदल सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक मोर्चे पर भी 2026 को लेकर चिंताजनक तस्वीर पेश की जाती है। दावों में बैंकिंग संकट, मुद्रा अवमूल्यन, शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव और महंगाई के बढ़ते दबाव का जिक्र है। कहा जाता है कि 2025 में शुरू हुई आर्थिक परेशानियां 2026 तक और गहरी हो सकती हैं, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था लंबे समय तक अस्थिर रह सकती हैं। प्राकृतिक आपदाओं को लेकर बाबा वेंगा से जुड़ी भविष्यवाणियां लोगों में डर पैदा करती हैं। दावा किया जाता है कि 2026 में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, बाढ़ और मौसम की घटनाओं में असामान्य वृद्धि होगी। कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि इन आपदाओं से धरती का 7 से 8 फीसदी भूगोल बदल सकता है। हालांकि वैज्ञानिक इन घटनाओं को जलवायु परिवर्तन से जोड़ते हैं, लेकिन भविष्यवाणियों की ये व्याख्याएं चिंता को और बढ़ा रही हैं। तकनीक के क्षेत्र में भी 2026 को निर्णायक साल बताया जा रहा है। दावा है कि एआई इतनी तेज़ी से आगे बढ़ेगा कि मानव नियंत्रण और नैतिकता पर सवाल खड़े हो सकते हैं। मशीनों पर बढ़ती निर्भरता, निर्णय लेने की शक्ति और रोजगार पर असर जैसे मुद्दे गंभीर बहस का विषय बन सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ व्याख्याओं में रूस समेत कई देशों में राजनीतिक उथल-पुथल और नेतृत्व परिवर्तन के संकेत भी दिए गए हैं। खास तौर पर रूस में बड़े बदलाव की बात कही जाती रही है, जिसका असर यूक्रेन संकट और वैश्विक राजनीति पर पड़ सकता है। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि बाबा वेंगा से जुड़ी ये बातें केवल व्याख्याएं हैं और इन्हें पूरी तरह सच मानना सही नहीं है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!