बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह को जनसम्पर्क में मिल रहा जन-जन का आशीर्वाद
भिण्ड। जिले की लहार विधान सभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रसाल सिंह ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ लहार विधान सभा के एक दर्जन गांवों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें जगह-जगह लोगों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि कि लहार के देवतुल्य परिजन रुपी मतदाताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, इस उम्मीद पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर मतदाताओं के बीच अपनी बात रखते हुए बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद मिला, तो लहार विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि आपके मान-सम्मान के लिए रसाल सिंह सदैव आपके साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार आप लहार में बसपा जीत का रिकॉर्ड बनाइए और बसपा विकास का रिकॉर्ड बनाएगी। जीत का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में, कंधे से कंधा मिलाकर हाथी के सामने वाला बटन दबाकर बसपा की जीत सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने लहार विधान सभा क्षेत्र के गिरवासा, बरहा, सेमरा, डूंडा, बघावली, सुजान पुरा, जलालपुरा, ईगुई, रसूल पुरा, खोड़न, असवार, लोटमपुरा, निसार, करियावली, सिकरी तथा जैतपुरा में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!